Wednesday, December 25

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :


गांव घुकांवाली के हाई स्कूल में अध्यापकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस विषय पर गांववासी कई बार एकत्रित होकर स्कूल स्टाफ से मिले हैं लेकिन कोई हल नही निकला। गांववासियों को उम्मीद थी कि ऑनलाइन ट्रांसफर नीति के तहत् स्टॉफ पुरा हो जायेगा। परन्तु बात फिर भी नहीं बनी दो अध्यापकों की ट्रांसफर हुई और उनकी जगह दो नए आ गए।अध्यापकों की स्थाई नियुक्ति को लेकर आज गांववासी जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

गांववासी जगसीर सिंह, बलवंत सिंह, रविंद्र सिंह, भूप सिंह, राजाराम, मनप्रीत सिंह व शहीद भगत सिंह युवा क्लब के सदस्यों ने ज्ञापन में लिखा की 3 वर्ष से गांव के हाई स्कूल में अध्यापकों के पद रिक्त होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस वर्ष कक्षा दसवीं के कुल 30 विद्यार्थियों में से केवल 4 विद्यार्थी पास हुए थे। इस कारण विद्यार्थी अपना नाम कटवा कर आसपास के स्कूलों में जा रहे हैं और लड़कियां गांव से बाहर जाने में असमर्थ है। इसलिए अभिभावकों व गंववासियों की मांग है कि गांव के स्कूल में जरूरत अनुसार स्थाई अध्यापकों की नियुक्ति की जाए।

इस सम्बन्ध में बातचीत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कल से गेस्ट टीचरों का ड्राइव खुल गया है उसके तहत गांव घुकांवाली के स्कूल को आवश्कता अनुसार अध्यापक मिल जाएंगे।