Sunday, January 12

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 अगस्त :

माता मनसा देवी मंदिर में तैनात सिक्योरिटी गार्ड द्वारा मंदिर के एक गुल्लक से पैसे चुराने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड बड़ी चालाकी से गुल्लक के ऊपर पड़े पैसों को उठाकर चला जाता है।जब यह वीडियो मंदिर प्रशासन के संज्ञान में आया तो मंदिर प्रशासन द्वारा सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया है लेकिन इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि जिन लोगों को मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था,वहीं मंदिर में चोरी की वारदात करते नजर आ रहे हैं। इस मामले को जब पंचकूला के उपायुक्त महावीर  कौशिक के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि इस वीडियो की जांच करवाई जाएगी और जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।