Tuesday, December 24

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 सितंबर, 22 :

शिक्षक दिवस से पूर्व ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल सेक्टर 12 पंचकूला में शिक्षक के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण की महासचिव रंजीता मेहता मुख्य अतिथि रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की और 50 बच्चों को  रजिस्टर, स्केच पेन देकर प्रोत्साहित किया। माडल दिशा बर्मन ने गणेश स्तुति के साथ-साथ बहुत सुंदर कथक डांस किया। डा. साधना अग्रवाल अति विशेष अतिथि रहीं। फाउंडर लॉर्ड चैरिटेबल ट्रस्ट रजनी जैन स्पेशल अतिथि रहीं। नारी उड़ान मंच की चेयर पर्सन डिंपल गर्ग ने मॉडल आर्टिस्ट सुपर्णा बर्मन ने अतिथियों का स्वागत किया। रंजीता मेहता ने बच्चों को शिक्षक दिवस का महत्व बताया।


बच्चों को सम्मान चिन्ह दिया अमनदीप कौर ने बच्चो को रिफ्रेशमेंट दी। समाज सेविका और एजुकेशन इन ला मंजू चंदेल, लवली सेठी और समाज सेविका ट्विंकल  सभरवाल ने ज्यूरी मेंबर में शिरकत की। डिंपल गर्ग ने बताया कि हमने उन सभी टीचर्स का सम्मान किया, जोकि शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डायरेक्टर ब्रिलेंस वर्ल्ड स्कूल शाम सुंदर बंसल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित रमन पराशर, अनेक क्राउन होल्डर शशि गुप्ता, कुसुम अरोड़ा, नैंसी अरोरा, रश्मि रिया, डा कविता, किरण साहनी, सुमन, साहित्यकार नीलम त्रिखा, आशा शर्मा, संगीता संजना को क्राउन से नवाजा गया।