Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला़, 03 सितंबर :

जिला न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत जिला बार एसोसिएशन द्वारा सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार की अध्यक्षता तथा डिप्टी सिविल सर्जन डॉ मोनिका कौरा की सह अध्यक्षता में  अंगदान एवं नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ मोनिका कौरा ने बताया कि इस कार्यशाला में लगभग 53 अधिवक्ताओं और 19 नागरिकों ने भाग लिया। सभी लोगों ने अंगदान व नेत्रदान के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इस दौरान एनसीडी कैंप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 80 अधिवक्ताओं ने रक्त शर्करा और उच्च रक्तचाप के लिए जांच करवाई। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में वरिष्ठ नेत्र शल्यचिकित्सकों ने भी भाग लिया।