डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 03 सितंबर :
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली अनंत चतुर्दशी मानवता के लिए विशेष कल्याणकारी होती है। यह बात मेडिटच वेलनेस कंपनी के चेयरमैन अमिताभ रूंगटा ने कही। अमिताभ रूंगटा,मेडिटच वेलनेस कंपनी की तरफ से लगाए गए 23 वे भंडारे के वितरण हेतु पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 मे आए हुए थे।
अमिताभ रुंगटा ने कहा की अनंत चतुर्दशी का व्रत करने से व्यक्ति को मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। दोनों की एक साथ पूजा अर्चना करने से वह प्रसन्न होते हैं। मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी का व्रत रखने से व्यक्ति के सभी रुके हुए कार्य पूर्ण होते हैं। इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा , सुखपाल सिंह शिव कुमार वर्मा , सुशील जैन , सुरेंद्र सिंगला, ने भी भंडारे में सेवा की।