Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला,3 सितंबर :

हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने आज सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट का दौरा किया जहां वीरवार को देर रात आग लगने से सब कुछ जल कर राख हो गया था। उनके साथ हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव भारद्वाज भी थे। उन्होंने दुकानदारों से मिलकर उनसे उनका दुख दर्द बांटा और कहा कि दुख की इस घड़ी में महिला कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। उन्होंने उनसे मिलने वाली पीडि़त महिला दूकानदारों का दर्द भी सुना जोकि अपना दुख सुनाते समय उनसे गले मिलकर रो पड़ीं थीं। सुधा भारद्वाज ने हरियाणा सरकार से इन दूकानदारों के लिए तुरंत ऐसा प्रबंध करने की मंाग की है जिससे कि तब तक प्रतिदिन उनकी रोजीरोटी चलती रहे जब तक कि उन्हें पुर्नस्थापित नहीं कर दिया जाता, क्योंकि इस समय अकेले दूकानदार ही नहीं बलिक उनके पास काम करने वाले
उनके कर्मचारी एवं उनका परिवार भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।

उन्होंने स्थानीय सांसद रतन लाल कटारिया एवं पंचकूला के विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से भी मांग की है कि वे अपने अपने कोटे से दो दो तीन तीन दर्जन दुकाने बनवाएं ताकि पीड़ित दुकानदारों को कुछ राहत मिले। उन्होंने सरकार से उन्हें उचित मुआबजा भी देने की मांग की है,क्योंकि मुख्यमंत्री की ओर से घोषित 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि बहुत ही कम है।

उन्होंने शहर की तमाम समाजसेवी संस्थाओं,व्यापारमंडलों से भी संकट की इस घड़ी में इन प्रभावित दूकानदारों की मदद करने का आहवान किया है। उन्होंने सरकार से इन दूकानदारो के लिए ऐसी आधुनिक मार्केट बनाकर देनक की मांग की है जिसमें कि ऐसी परस्थिति में आसानी से निबटा जा सके।