Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता , करनाल – 03 सितंबर :

      शिक्षक दिवस के अवसर पर यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा और हरियाणा बाल कल्याण परिषद की पूर्व मानद सचिव संतोष अत्रेजा ने जीएवी इंटरनेशनल स्कूल, गौंदर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  इस अवसर पर अतिथियों और अध्यापकों द्वारा विद्यालय प्रांगण में फलदार वृक्षों का पौधा रोपण किया गया।

      इस से पहले प्रधानाचार्य पूनम पसरीचा ने संजय बतरा और शिक्षाविंद संतोष अत्रेजा का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया। 

      इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने कहा कि एक अध्यापक का राष्ट्र निर्माण में सबसे अधिक योगदान होता है। एक बच्चे का माता पिता के बाद अध्यापक के पास ही सबसे अधिक समय व्यतीत होता है, अध्यापक ही बच्चों के चरित्र निर्माण का सबसे बड़ा और अहम् कारक होता है। सबसे बड़ी बात है कि पेड़ और अध्यापक दोनों में एक समानता है कि वह  बिना किसी भेदभाव से सबको छाया तथा शीतलता प्रदान करते हैं।

हरियाणा बाल कल्याण परिषद की पूर्व मानद सचिव संतोष अत्रेजा ने अपने संबोधन में सबको शिक्षक दिवस की बधाई दी और छात्रों को अपने गुरूजनों का आदर करने की नसीहत दी और मन लगा कर पढ़ने का आवाह्न किया और बताया कि आपके माता पिता और राष्ट्र को आपसे बहुत उम्मीदें हैं और आप अपने सपनों को अपने योग्य अध्यापकों के मार्गदर्शन से पूरा कर सकते हैं।

       इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा ज्योति, तृप्ती, चंचल, सुनील, टीकाराम, मधु सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों को मैडल दे कर सम्मानित किया गया।

      कार्यक्रम में अध्यापकों ने म्यूजिकल चेयर खेल खेला और उमेश मैडम इसकी विजेता रही।

      इसी कार्यक्रम में चेयरमैन संजय बतरा और शिक्षाविंद संतोष अत्रेजा ने स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल पूनम पसरीचा को पर्यावरण की रक्षा करने और वृक्षारोपण करने हेतु अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

      प्रिंसिपल पूनम पसरीचा ने चेयरमैन संजय बतरा और शिक्षाविंद संतोष अत्रेजा का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज इस अवसर पर अध्यापकों को सम्मानित करना और पौधा रोपण करना दोनों सराहनीय कार्य हैं और विद्यालय में आए सभी अध्यापक – अध्यापिकाओं को अपने और स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक, डाॅयरेक्टर मनीषा कौशिक की ओर से शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी।

इस कार्यक्रम में छात्र हिमेश और नैंसी ने मंच का सफल संचालन किया।