Wednesday, December 25

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 03 सितंबर :

पंचकूला सेक्टर 14 एससीओ  133 में श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा संचालित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा  एक करोड रुपए की लागत से बनने वाली आई ओपीडी तथा ऑपरेशन थिएटर के भावी निर्माण के लिए  ट्रस्ट प्रबंधन कमेटी की मीटिंग हुई और इसमें आरंभिक रूपरेखा पर विचार विमर्श करके नए डॉक्टर, नए स्टाफ इत्यादि के लिये और नई मशीनरी के आर्डर देने के महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और इस आवश्यक कार्यवाही पर रोगियों ने तथा श्याम बाबा के भक्तों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ संतोष व्यक्त किया। इस योजना को प्रभावशाली रूप से लागू करने के लिए अनुभवी डाक्टर हिमांग अग्रवाल एम एस आई जो कि पिछले 4 वर्षो से लायंस क्लब के साथ सहयोगी रहें हैं और 15000 से ज्यादा ऑपरेशन का अनुभव है, इस कार्य को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए उनकी सेवाएं भी ली गई है। इस ओपीडी में एक आधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी बनेगा। जिसमें लेजर पद्धति से विभिन्न प्रकार के आंखों के रोगों के ऑपरेशन किए जाएंगे। संस्था के प्रबंधन समिति ने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन थिएटर में करीब 20 से 30 ऑपरेशन प्रतिदिन होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में 111 ऑपरेशन लेजर पद्धति से पूर्ण रूप से निशुल्क किए जाएंगे । यही बस नहीं, भविष्य में भी आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों केऑपरेशन भी ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क होगे। आपको बता दें कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ धर्म प्रचार, जन कल्याण सेवा, जरूरतमंद लोगों के लिए, पानी पीने के लिए वाटर कूलरलगाने का कार्य केअलावा अनेकोंसामाजिक कार्य कर रहे हैं। यही कारण है कि समाज के सभी वर्गों से काफी संख्या में लोग इस ट्रस्ट से जुड़ रहे हैं और अपनी हर छोटी बड़ी खुशियां यहां आ कर सबके साथ सांझा करते हैं।

ऐसा ही वाकया आज उस समय देखने को मिला, जब एक गर्ग परिवार से अमित गर्ग ने अपनी धर्मपत्नी अनीता गर्ग का जन्मदिन ट्रस्ट में आ कर मनाया और अपनी खुशियों को सबके साथ साझा किया। अनीता गर्ग का कहना है कि हम सभी को पार्टी के नाम पर होने वाले भारी-भरकम खर्च को रोककर उस पैसे को ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां किसी का कल्याण हो और श्री श्याम परिवार ट्रस्ट से उपयुक्त कोई अन्य जगह नहीं हो सकती। यह ट्रस्ट प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के इलाज करके, उनके चेहरे पर मुस्कान बखेरने का अद्भुत कार्य करते हैं। ऊपर से श्री श्याम बाबा यहां विराजमान है तो ऐसे में यहां पर आनंद की कोई सीमा नहीं रहती। यहां पर जो आनंद की अनुभूति होती है उसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता। इसके अलावा यह तो एक अद्भुत बात है कि समाज के सभी वर्गों में यह हॉस्पिटल 11 रुपए वाली ओपीडी के नाम से प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां पर रजिस्ट्रेशन फीस ₹11 है और एक दिन की दवाई भी ₹11 में ही दी जाती है। वर्तमान में यहां पर 18 डॉक्टर हैं तथा सैकड़ों मरीज प्रतिदिन इस हॉस्पिटल में ओपीडी का लाभ उठाते हैं।