Tuesday, December 24
  • पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी की अगवाई में कांग्रेस पार्टी का शीर्ष मंडल ज़िला उपायुक्त पचकुलां को दिया ज्ञापन चंद्रमोहन ने कहा,आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत सेक्टर 9 पंचकूला की रेहड़ी मार्किट में आग लगने से पीड़ित दुकानदारों को जल्द ही मुआवजा दे सरकार
  • पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कल रेहडी मार्केट पहुँच कर दुकानदारों से मुलाकात,की थी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 3 सितंबर 22 :

पंचकूला के सेक्टर-9 स्थित रेहड़ी मार्केट में गुरुवार रात 12 बजे आग भीषण लग गई जिससे अनेकों दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है,ऐसे में इस निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके भाई  चंद्रमोहन ने कल सबसे पहले मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से मुलाकात की थी और हर सम्भव सहयाता के लिए आश्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल को पत्र भेजते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत दुकानदारों को अति शीघ्र मुआवजा देने के लिए कहा।था भाई चंद्रमोहन ने पत्र में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त पंचकूला को अति शीघ्र मुआवजा देने के लिए निर्देशित करे. साथ अन्य पॉलिसी के मद्देनजर भी प्रदेश सरकार दुकानदारों को मुआवजा दे भाई चंद्रमोहन ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि आग से रेहड़ी मार्केट की अधिकांश दुकानें जलकर राख हो गईं


भाई चन्द्रमोहन ने कहा पचकुलां में फ़ायर विभाग पुरी तरह फेल है ओर लोगों में भी इस बात को ले कर बहुत रोष है

भाई चंद्रमोहन को दुकानदारों ने कल बताया था कि आग लगने से वह बर्बाद हो गए हैं। सारा सामान जलकर राख हो गया है। ऐसे में वह परिवार का पालन कैसे करेंगे। इसके लिए चंद्रमोहन ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुआवजा देने की सिफारिश की है।

चंद्रमोहन ने कहा कि उन्होंने जिला पंचकूला को अपने हाथो से बनाया है,जिला पंचकूला का हर एक निवासी उनका अपना है,ऐसे में इस दिक्कत के समय वह उनके साथ खड़े है और मुआवजा दिलवाने के लिए हर संभव कोशिश भी करेंगे।

चंद्रमोहन ने कहा कि प्रशासन और सरकार बिना किसी देरी के दुकानदारों को मुआवजा देने का काम करे,इसके साथ ही भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो इसके लिए भी पर्याप्त कदम उठाए।इतना ही नहीं, आग लगने के कारण जिस जिस दुकानदार का जो जो नुकसान हुआ है उसके लिए भी अति शीघ्र मुआवजा देने का काम करे जिससे दुकानदारों को कोई दिक्कत ना हो,और वह जल्द से जल्द अपनी डेली रूटीन में वापिस आ सके।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद  व पूर्व प्रधान सिटी कांग्रेस आर के कक्कड़, पूर्व चेयरमैन विजय बंसल, पार्षद उषा राणी,हेमंत किंगर राजनीतिक सचिव,पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी, धार्मिक समाजिक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर,कुलदीप गर्ग वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश अग्रवाल समाज के , सोहन लाल पूर्व चेयरमैन, योगेन्द्र कवातरा कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे, एडवोकेट नवीन बंसल कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे, प्रियंका सिंह हुड्डा पूर्व प्रवक्ता हरियाणा कांग्रेस व कांग्रेस पार्षद पद की उम्मीदवार रही , अनुप सिंह पूर्व उप प्रधान ज़िला पचकुलां कांग्रेस कमेटी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाक्टर राम प्रषाद , वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पंजाबी एकता मंच के चेयरमैन स्वर्गीय वि के कपुर जी के सुपुत्र पुनीत कपुर
राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) के  ज़िला प्रधान व कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला ,राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) की महिला की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा खन्ना व,
दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर NSUI आरटीआई सेल,राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) युथ कांग्रेस नेता निहाल सुहाना, ज़िला महासचिव , आदर्श यादव पूर्व प्रधान ज़िला पचकुलां युथ कांग्रेस, राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं   महासचिव राजु धिमान , युथ कांग्रेस नेता भीम यादव, अजय बबर , विजय मास्टर,गुलाब सिंह मिर्ज़ा पुर ,एडवोकेट गजेंद्र सिंह, रजिंदर कुमार,हाकम सिंह,राम सरन, राम आसरे ,भुपेंद्र सिंह, जसप्रीत ,सडारु खान,संदीप बहल, व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे