सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के युवा अध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने बताया यमुनानगर जिला में आए दिन अपराध बढ़ता जा रहा है, सरेआम लूटपाट हो रही है एक ही दिन में शहर के अंदर दो जगहों पर लूटपाट औऱ गोली चलने की वारदात हुई परन्तु सरकार औऱ प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सो रहा है। नशे का कारोबार अपने चरम पर है परंतु सरकार के स्थानीय प्रतिनिधियों का कोई बयान नही आता औऱ न ही इस ओर कोई ठोस कार्यवाही हो रही है।
मौजूदा हालात को देखते हुए यदि यमुनानगर शहर ट्विन सिटी की बजाए क्राइम सिटी का नाम दिया जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। रघुवीर सिंह छिंदा ने कहा कि अपराधियों को हौंसले बुलंद हो रहे हैं और आम जनता डर के साये में रहने के लिए मजबूर हैं, जिला यमुनानगर के लिए यह बहुत ही चिंता का विषय है। अभी हाल ही में शहर के दो पैट्रोल पम्पों पर एक दिन में दो घटनाएं घटित हुई जिनमें एक अपराधी ने सरेआम गोली चला दी तथा दूसरी घटना में लुटेरे पेट्रोल पंप के मैनेजर की पिटाई करके पैसे छीन कर फरार हो गए। पुलिस प्रशासन की पकड़ से लूटपाट के आरोपी छूट कर भाग जाते हैं जो प्रशासन का लचर रवैया स्पष्ठ करता है।
जिले में जनता के प्रतिनिधि चुप्पी साधे बैठे हैं इन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का आश्वासन देने की बजाय लोगों को स्वंम जागरूक रहने के लिए कहा जा रहा है। रघुवीर सिंह छिंदा ने कहा कि अभी पिछले दिनों निगम में भृष्टाचार के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया था, इसी प्रकार भविष्य में बढ़ते अपराध को लेकर भी पार्टी सरकार व प्रशासन को चेताने का काम करेगी।