Tuesday, December 24

सैंटर पर लगा मिला ताला कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण  

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :

बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छछरौली का औचक निरीक्षण किया। उन्होनें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली के अधीन संचालित जैसे डिसपैंसरी ,आपातकालीन कक्ष , कोविड सैम्पल कक्ष , फीजियोथरैपी कक्ष , ओ॰ पी॰ डी॰ इत्यादि का निरीक्षण किया ।

उन्होने डिसपेंसरी में दवाईयो से सम्बंधित स्टॉक रजिस्टर में दर्ज दवाईयों से सम्बंधित एन्ट्री का मिलान किया , ओ॰ पी॰ डी॰ में रोजमर्रा आने वाले मरीजों, कोविड सैम्पल के लिए आने वाले मरीजो व अन्य आमजन को दी जाने वाली सुविधाओ का भी निरीक्षण किया। 

उपमंडल अधिकारी जसपाल सिंह गिल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  छछरौली के स्टॉक रजिस्टर व आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं को जांचा और उन्होने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली को सही ढंग से दुरुस्त किया  गया है । इसके अतिरिक्त उन्होने हैल्थ वैलनेस केन्द्र मुण्डाखेडा और माण्डखेडी का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि हैल्थ वैलनेस केन्द्र मुण्डाखेड़ा में ताला लगा हुआ है कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित नही है। उन्होने हैल्थ वैलनेस केन्द्र मुण्डाखेडा में कार्यरत सभी अधिकारी / कर्मचारियों का स्पष्टीकरण जारी करने व उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त प्रवर चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली को दिये गये ।   वहीं हैल्थ वैलनेस केन्द्र माण्डखेडी मेंं कार्यरत कर्मचारियों के पूछताछ की गई , हाजरी रजिस्टर चैक किया गया व ईमारत की साफ सफाई की व्यवस्था आदि पाई गई कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये ।

उन्होने अतिरिक्त प्रवर चिकित्सा अधिकारी वागीश गुटैन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली को निर्देश दिये कि वह प्रत्येक सप्ताह या पाक्षिक सभी हैल्थ वैलनेस केन्द्रो को चैक करें और कार्यरत कर्मचारियों को कडे निर्देश दें कि वह अपने -2 हैल्थ वैलनेस केन्द्रों को सही ढंग से संचालित रखें ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पडे तथा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व योजनाओं का लाभ आमजन को मिलता रहे । इस अवसर पर  वागीश गुटैन अतिरिक्त प्रवर चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली उनके साथ रहे।