- इस दुख की घड़ी में वे स्वयं तथा हरियाणा सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है – गुप्ता
- गुप्ता ने पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का दिया आश्वासन
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला, 2 सितंबर 22 :
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कल रात पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आग लगने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे स्वयं तथा हरियाणा सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है तथा उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।
ज्ञानचंद गुप्ता जो विदेश दौरे पर हैं, ने कहा कि जैसे ही उन्हें सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्किट में आग लगने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें और पीड़ितों को राहत देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आगजनी की इस घटना से सैंकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट आन खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि विदेश में होने के कारण वे व्यक्तिगत रूप से इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े नहीं हो पाए जिसका उन्हें अफ्सोस है।