Tuesday, December 24

अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 01 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वाले उदघोषित अपराधियो को पकडनें हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राम गोपाल वासी बनूड (मौहाली) तथा दीपक कुमार पुत्र गिरधारी लाल वासी टाऊर सी गुलमोहर ट्रेड ढकौला मौहाली पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में भारतीय दंड सहिता की धारा 174-ए के तहत अलग-2 मामले दर्ज है । जिस मामलों में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कार्रवाई की गई ।

घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वालें 5 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 01 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व स.उप.नि. राकेश कुमार के द्वारा घर में घुसकर लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान कुनाल पुत्र कुलवंत वासी खडक मगोंली, अमित बिरला पुत्र रमेश वासी खडक मगोंली, गौरव पुत्र सुरेश वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला , दीपक पुत्र राम अवतार वासी न्यु इन्द्रिरा कालौनी मनी माजरा चण्डीगढ तथा हरितिक पुत्र महेन्द्रा वासी खडक मगोंली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 19.08.2022 को पुलिस थाना सेक्टर 07 में पीडिता शीला पत्नी राज सिह वासी खडक मगोंली पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब उसकी लडका अपनें पेशी अदालत पंचकूला से घर पर आ रहा था तो रास्ते में अमित बिडला तथा उसके भाई नें अन्य साथियो के साथ मिलकर पीडिता के बेटे का उसके घर तक पीछा किया । फिर दिनांक 19.08.2022 की रात को करीब 1.00 बजे उसके घर के बाहर अमित बिडला व उसका भाई विनित बिडला, पप्पू बिडला, सागर बिडला, अनुज व अन्य कई लडको हाथो में लाठी डण्डे, गण्डासी इत्यादि लेकर खडे होकर गालिया दे रहे थे । तभी वही पीडिता के घर मे घुसकर मारपिटाई की व घर का सारा समान तोड-फोड कर दिया । जिससे घर पर ईट पत्थर बरसानें की वजह से पीडिता के पडौला ब्रहमपाल को काफी चोटे आई जसके इलाज के लिए नागरिक हस्पताल सेक्टर 06 पंचकूला में भर्ती करवाया गया । जिस बारे थाना सेक्टर 07 में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149, 323,452,506, 427 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

प्रतिदिन 6 – 6 घटों की 3 बार होगी नाकाबंदी हेतु विशेष अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 01 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में एक विशेष चेंकिग अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना व चौकियो को अलग नाकाबंदी की बिन्दु निर्धारित किये गये है जिस अभियान के तहत दिन में पहली चेंकिग सुबह 10.00 ए.एम से लेकर शाम 3.00 बजे तक, दुसरी चैकिंग शाम 6.00 बजे से रात 11.00 बचे तक तथा तीसरी चैंकिग जो रात को 11.00 बजे से लेकर सुबह 4.00 बजे तक निर्धारित किए गये नाका के माध्यम से चेकिंग की जायेगी । जिस अभियान के थाना के लिए नाकाबंदी के 9 बिन्दु तथा पुलिस चौकियों के लिए 17 बिन्दु निर्धारित किए गये है । इसके अलावा इस अभियान में सेक्टरो को भी राईडर व पीसीआर के साथ गस्त पडताल हेतु बांट दिया गया है जो उसी क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग करेगें और हर प्रकार की गतिविधि पर निगरानी रखेंगें । इसके साथ नाकाबंदी के समय पुलिस अधिकारियों के द्वारा पुलिस नाका पर तैनात पुलिस कर्मचारियो को चेक किया जायेगा और पुलिस कर्मचारियो को ब्रीफ किया जायेगा ।

पुलिस कमीश्रर की महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित

  • महिला विरुद्व् अपराधो पर जल्द करे कार्रवाई* पुलिस कमीश्रर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 01 सितम्बर :

पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी नें आज दिनांक 01 सितम्बर 2022 को कार्यालय पुलिस आयुक्त मन्सा देवी पंचकूला में जिला पंचकूला मे तैनात सभी महिला पुलिस कर्मचारियो तथा महिला पुलिस अधिकारी के साथ मीटिंग आयोजित की गई ।

मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें महिला पुलिस कर्मचारियो की समस्याओं के बारें में जाना और महिला विरुद्व अपराधो में शीघ्र अति शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करते हुए उनका निपटारा करनें हेतु निर्देश दिए गये । महिला विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए स्कूल व कालेजों के आसपास ज्यादा से ज्यादा गस्त की जाए तथा स्कूल एवं कालेजों में छात्रों तथा ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को दुर्गा शक्ति एप महिलाओं के अधिकारों एवं साइबर अपराध बारे जागृत किया जाए । पुलिस कमीश्रर ने मीटिंग के दौरान कहा कि जब भी कोई परिवादी (महिला/पुरुष) थाना चौकी में अपनी शिकायत लेकर आता है तो उसके साथ नम्रतापूर्वक व्यवहार करें । अपराधियों को सजा मिले आने वाला व्यक्ति पुलिस से उम्मीद लेकर आता है पहले उसकी पूरी समस्या को सुने फिर उसको न्याय दिलाने का प्रयास किया जाए । इससे लोगों में पुलिस के प्रति ओर विश्वास बढ़ेगा । थाना चौकी में लंबित परीवादों का समय रहते निपटारा किया जाए ।