विधायक घनश्याम दास अरोड़ा दिखे एक्शन में, बिजली बोर्ड व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने मॉडल टाऊन स्थित कार्यालय में बिजली निगम के सभी अधिकारियों की बैठक ली व शहर में बिजली की सभी प्रकार की समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करने के सख्त निर्देश दिए व इसके उपरांत पी.डब्ल्यू.डी विभाग के सभी अधिकारियों के साथ उनके निर्वाचन क्षेत्र के गाँव घोड़ों पीपली में बन रही सड़क का निरीक्षण किया।

कार्य को सही ढंग से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि उन्हें यमुनानगर शहर के नागरिकों से लगातार फीडबैक मिल रहा था कि बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारी छोटी-छोटी कार्यों/शिकायतों के लिए भी उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि सभी बिजली निगम के अधिकारी व कर्मचारी अपने रवैये में सुधार लाएं व नागरिकों का सम्मान करें उनके द्वारा बताई गई शिकायतों पर  तुरंत कार्रवाई करते हुए उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने का कार्य करें। भाजपा सरकार द्वारा बिजली विभाग का आधुनिकीकरण किया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और यह परिणाम लोगों तक अवश्य पहुंचने चाहिए इसकी जिम्मेदारी बिजली निगम के अधिकारियों व अधिकारियों की है और वह यह जिम्मेदारी पूरी मेहनत से निभाए।

घोड़ो पीपली में बन रही सड़क का निरीक्षण करते हुए विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो को निर्देश दिया कि सड़क की गुणवत्ता बहुत अच्छी होनी चाहिए, भाजपा सरकार सड़कों का नवीनीकरण व सुदृढीकरण कर रही है, निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा और वह स्वयं भी समय-समय पर इस कार्य का निरीक्षण करते रहेंगे।