Wednesday, January 15

एसआईटी नें अवैध वसुली के मामलें आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी एसीपी सुरेन्द्र कुमार द्वारा कार्रवाई करते हुए आज 31 अगस्त 2022 को अवैध वसूली में फॉर्च्यूनर कार के जाली मनगढंत कागजात तैयार करके अवैध तौर बिक्री करके अवैध वसुली और जान से मारने की धमकी देनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गोपाल कृष्ण पुत्र अमरचंद वासी इन्द्रिरा बलटाना जीरकपुर के रुप में हुई । 

जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.06.2022 सिकंदर सिंह सांगवान पुत्र मोहिन्द्र सिंह सांगवान वासी सेक्टर 04 पंचकूला द्वारा दी गई शिकायता थाना सेक्टर 05 में प्राप्त हुई कि आकाश भल्ला पुत्र तथा अनिल भल्ला वासी सेक्टर 02 नें मेरी गाडी  फॉर्च्यूनर, मॉडल 2016 की जाली कागजात का उपयोग करके पीडित की मर्जी के बिना गाडी रजिस्ट्रेशन धोखे से किसी दुसरे व्यकित के नाम किया गया । जिस घटना बारे जब पीडिता नें आकाश भल्ला को इस बारे कहा तो उन्होनें माफी मांगी और पैसे वापिस करनें का वादा किया परन्तु बाद में पीडिता के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गालिया दी और जपिस्तोल दिखाकर जान से मारनें की धमकी दी । जिस पर भारतीय दंड सहिता 1867 की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार एसआईटी का गठन किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी को आज दिनांक 31.08.2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को कल दिनांक 01 सितम्बर को माननीय पेश अदालत किया जायेगा

पुलिस नें अवैध हथियार सहित आरोपी को काबू गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई करते हुए प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में स.उप.नि. दीदार सिहं के द्वारा अवैध हथियार 14 सेंटीमीटर लम्बा चाकू सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान करणदेव पुत्र रतनापुर वासी महादेव रतनपुर वासी सुरजपुर पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 30 अगस्त 2022 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम गस्त पडताल करते हुए टोल टैक्स चण्डीमन्दिर के पास मौजूद थी । तभी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यकित जो जो की चाकू लेकर घुम रहा है जो किसी वारदात को अन्जाम दे सकता है जिस बारे पुलिस नें सूचना प्राप्त करके चण्डीमन्दिर ट्रैफिक लाईट के पास एक व्यकित दिखाई दिया जिसको काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता करण पुत्र रतनपाल वासी महादेव कालौनी सुरजपुर पिन्जौर बतलाया । जिसकी तलाशी लेने पर पेन्ट की जेब से एक 14 से.मी लम्बा, 19.10 से.मी. चौडा चाकू बरामद किया गया । पुलिस ने आरोपी से चाकू बारे पुछताछ की गई जो कोई लाईसेंस इत्यादि पेश ना कर सका । पुलिस नें व्यकित से चाकू बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलते 08 जुआरी गिरफ्तार

  • गिरफ्तार किये गये जुआरियो के पास से 42910/- रुपये किए बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व जिला पंचकूला में अवैध जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 30 अगस्त को पुलिस की अलग-2 टीम द्वारा 08 आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान उमेश कुमार पुत्र रिषीपाल वासी सेक्टर 02 मन्सा देवी, मौ. शमशाद हदिश वासी हल्लूमाजरा चण्डीगढ, साजिद पुत्र नवी हसन वासी इन्द्रिरा कालौनी चण्डीगढ, सीता राम पुत्र स्वराज वासी मनीमाजरी न्यु कालौनी चण्डीगढ, रिजवान पुत्र सलिम खान वासी इस्माईलपुर जिला अम्बाला हाल खडक मगोंली पंचकूला, नरेश कुमार पुत्र रतनचंद वासी हाउसिंग कालौनी कालका, प्रकाश कुमार पुत्र पथमा वासी प्रीतम कालौनी मढवाला पिन्जोर, अलफास उर्फ गोलू पुत्र मुमताज वासी प्रीतम कालौनी मढावाला पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास अलग -2 मात्रा में जुआ राशि बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से कुल जुआ राशि 42910/- रुपये बरामद करके थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया ।

स्नैंचिग मामलें में आरोपी को सजा दिलवानें पुलिस कर्मचारी को पुलिस कमीश्रर नें किया सम्मानित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया दिनांक 05.03.2019, को सब्जी लेकर घर की तरफ आते समय पीडिता ललिता शर्मा पुत्र प्रेम चंद वासी सेक्टर 20 पंचकूला दो मोटरसाइकिल सवार के द्वारा पीडिता से पर्स छिनकर भाग गये थे । जिस पर धारा 379-ए भा.द.स. के तहत अभियोग सख्या 27 दिनांक 07.03.19, धारा 379-ए भारतीय दंड सहिता 1867, थाना सेक्टर 20 पंचकूला दर्ज किया गया । जिस मामलें पर्स के अन्दर से मोजूद छिने गये मोबाइल को साइबर सेल से सर्चिग लगवाकर आऱोपियो बारे पता किया गया । जिस मामलें में वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपियान बंटी पुत्र भगवान दास वा हर्ष उर्फ मोटा पुत्र अमरीक सिंह को दिनांक 27.03.2019 को गिरफ्तार किया गया । मामलें में आरोपियान से छिना गया मोबाइल फोन पर्स व 2500 रुपये बरामद किया गया और मामलें में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।

जिस मामलें में कल दिनांक 30 अगस्त 2022 को माननीय अदालत सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता अदालत से आरोपी बंटी पुत्र भगवानदास वासी आशियाना काम्पलैक्स सेक्टर 28 पंचकूला को स्नैचिंग मामला अभियोग सख्या 27 दिनांक 07.03.19, धारा 379-ए भारतीय दंड सहिता 1867, थाना सेक्टर 20 में आरोपी को 05 साल की सजा व 25 हजार रुपये जुर्माना किया गया । जिस मामलें की तफतीश अनुसधानकर्ता एएसआई विनोद कुमार द्वारा की गई । जिस मामलें में आरोपी के खिलाफ सबूतो को फाईल पर लाकर अनुसधानकर्ता द्वारा पैरवी करते हुए गवाहो को अच्छी तरह से गवाही करवाई गई एवंम उप जिला न्यायवादी श्री नरेश गर्ग द्वारा अभियोग की पैरवी करते हुए आरोपी  बंटी पुत्र भगवानदास उपरोक्त को माननीय अदालत सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता अदालत सजा सुनाई गई ।

जिस मामलें अनुसधानकर्ता द्वारा अच्छी पैरवी करते हुए पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी द्वारा अनुसधानकर्ता एएसआई विनोद कुमार को प्रथम श्रेणी प्रमाण पत्र व नकद राशि इनाम देकर सम्मानित किया गया । और उप जिला न्यायवादी श्री नरेश गर्ग द्वारा भी मुकदमा उपरोक्त में अनुसधानकर्ता को सही मार्गदर्शन करके आरोपी को सजा दिलवानें हेतु अच्छा कार्य करनें पर पुलिस उपायुक्त पंचकूला द्वारा उप जिला न्यायवादी को एप्रीसिएशन लिखा गया ।

जिला पुलिस में तैनात 31 एएसआई पदोन्नत होकर बने एसआई

  • पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी ने सभी के कंधों पर स्टार लगाकर पदोन्नति देते हुए दी शुभकामनाएं

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के आदेशानुसार जिला पुलिस में तैनात 31 सहायक उप निरिक्षक पदोन्नत होकर बने उप निरिक्षक, पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी ने सभी के कंधों पर स्टार लगा पदोन्नति देते हुए दी शुभकामनाएं ।

पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशीने पदोन्नति पाने वाले सहायक उप निरिक्षक जसबीर सिंह, सहायक उप निरिक्षक महाशेर सिंह, सहायक उप निरिक्षक गुरदर्शन सिंह, सहायक उप निरिक्षक वेद प्रकाश, सहायक उप निरिक्षक महिपाल, सहायक उप निरिक्षक हंसराज, सहायक उप निरिक्षक जसविन्द्र सिंह, सहायक उप निरिक्षक  सुरजीत सिंह, सहायक उप निरिक्षक राजेश कुमार, सहायक उप निरिक्षक प्रीतम सिंह, सहायक उप निरिक्षक  प्रताप सिंह, सहायक उप निरिक्षक राम मेहर, सहायक उप निरिक्षक भीम सिंह, सहायक उप निरिक्षक रामपाल, सहायक उप निरिक्षक अजब सिंह, सहायक उप निरिक्षक सुरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरिक्षक जगमीत सिंह, सहायक उप निरिक्षक बिजेन्द्र कुमार, सहायक उप निरिक्षक दिनेश कुमार, सहायक उप निरिक्षक यशपाल सिह, सहायक उप निरिक्षक रविन्द्र कुमार, सहायक उप निरिक्षक विशाल कुमार, सहायक उप निरिक्षक जिया लाल, सहायक उप निरिक्षक हरेन्द्र कुमार, सहायक उप निरिक्षक देवी चंद, सहायक उप निरिक्षक हाकम सिंह, सहायक उप निरिक्षक प्रदीप कुमार, सहायक उप निरिक्षक मागें राम, सहायक उप निरिक्षक नरेन्द्र पाल, सहायक उप निरिक्षक सुरेश कुमार तथा सहायक उप निरिक्षक रामकरण के कंधों पर स्टार लगा एएसआई पदोन्नत करते हुए बधाई दी । उन्होने इस अवसर पर पदोन्नत सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में पुलिस विभाग एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र् पाल सिह नें भी नव पदोन्नत सभी पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेवारीयां और अधिक बढ़ गई हैं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी की भागीदारी बहुत महत्व रखती है । पदोन्नति के बाद ईमानदारी और समझदारी के साथ ड्यूटी करनी होगी व जनता के साथ बेहतर तालमेल व मधुर संबंध स्थापित करें, ताकि पुलिस की छवि और अधिक बेहतर हो सके । और उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपनी जिम्मेवारीयों को उचित प्रकार से निभाएगें और इस कसौटी पर खरे उतरेंगे ।