Wednesday, January 15

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :
खदरी गांव में गोगामेडी के मेले पर दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे शिक्षा मंत्री के सुपुत्र व भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने दंगल में जोर आजमाइश कर रहे पहलवानों का हौसला अफजाई की।खदरी गांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोगामेडी के मेले पर एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज से आए पहलवानों ने जोर आजमाइश कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। मेला कमेटी की तरफ से दंगल में दांवपेच दिखा रहे पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया। दंगल में पहुंचे निश्चल चौधरी ने पहलवानों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हरियाणा की माटी में एक अलग तरह का जज्बा है। यहां के युवा खेलों में तो प्रदेश का नाम रोशन करते ही हैं साथ ही सेना में भर्ती होकर भी देश की सेवा करते हैं। हरियाणा के युवाओं के दो शौंक हैं या तो खेलों में प्रदेश का नाम चमकाना या सेना में जाकर देश की सेवा करना।

उन्होंने दंगल आयोजन कमेटी की सराहना की और कहा कि समय-समय पर गांव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराते रहना चाहिए। इस मौके पर गांव के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।