Wednesday, January 15

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़   – 31 अगस्त 22  :

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सरदार बेअंत सिंह की याद में आज श्री बलविंदर सिंह (बिट्टू) व विश्वास फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर नागरिक सचिवालय के बैक साइड सेक्टर 1 चंडीगढ़ में लगाया गया। यह कैम्प उन पंजाब पुलिस जवानों की भी याद में लगाया गया जिन्होंने 31 अगस्त 1995 को देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व यूटी चंडीगढ़ ने सहयोग किया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अनुभव व डॉक्टर सिमरन की देखरेख में 63 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में 67 रेजिस्ट्रैशन हुई जिसमें 4 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने से मना कर दिया गया।

बलविंदर सिंह (बिट्टू) ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है।

 आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है।

 रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है।

 उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, अविनाश शर्मा, वरीन्द्र कुमार गांधी, साध्वी प्रीति विश्वास, मधू खन्ना व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।