सरकारी स्कूलों को बंद करना भाजपा सरकार का है तुगलकी फरमान : कर्मवीर बुटर

  • भाजपा सरकार के द्वारा हरियाणा में सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने का जो आदेश जारी किए है  : कर्मवीर बुटर
  • सरकारी स्कूलों को बंद करना लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ : कर्मवीर बुटर
  • यदि सरकार इन स्कूलों को बंद करेगी तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी : कर्मवीर बुटर
  • जयपुर गांववासियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस संघर्ष में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता व नेता जनता के साथ है : कर्मवीर बुटर

सुशील पंडित,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा :

आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट कर्मवीर बूटर ने बताया कि रादौर के जयपुर गांव के सरकारी स्कूल को बंद करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में गांव जयपुर के निवासियों ने भी सहयोग दिया और सरकार से मांग की कि स्कूलों को बंद करने की बजाय इन स्कूलों में दिल्ली जैसी सुविधाएं दी जाएं।

इस प्रदर्शन में गाँव के लोगों को सम्बोधित करते हुए कर्मवीर बुटर ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा हरियाणा में सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने का जो आदेश जारी किए है वह किसी तुगलकी फरमान से कम नहीं है। हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन स्कूलों को बंद किया जा रहा है उनमें बच्चों का संख्या कम है और अध्यापकों की अधिक है। बुटर ने कहा कि एक जिम्मेदार पद पर बैठ कर इस प्रकार के बयान देना उन्हें शोभा नहीं देते क्योंकि सरकार अपनी गलत कार्यशैली को छुपाने के लिए इस तरह के बयान दे रही है। यदि सरकारी स्कूलों में वह सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए जो निजी स्कूलों में दी जा रही है तो निश्चित तौर पर हर व्यक्ति अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ना चाहेगा लेकिन यहाँ केवल सुविधाओं के नाम पर बड़े बड़े भाषण औऱ बच्चों के नाम से फ़ंड खाने का काम किया जा रहा है।

कर्मवीर बुटर ने कहा कि आम जनता की किसी भी सरकार से स्वास्थ्य, शिक्षा औऱ रोजगार की अपेक्षा रहती है जो चुनावों के समय पर भाषणों में खूब दिखाई देती है लेकिन चुनाव के बाद इन तीनों मूलभूत सुविधाओं से आम जनता कोसों दूर रहती है। बेहतर शिक्षा प्रदान करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी और जनता का मौलिक अधिकार है पर सभी अधिकार है परन्तु सरकार के इस फ़रमान से गरीब बच्चों से यह अधिकार भी छीना जा रहा है जो सीधे तौर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने जैसा है, जिसे आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके लिए यह राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया गया है।

कर्मवीर ने जयपुर गांववासियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस संघर्ष में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता व नेता जनता के साथ है और शिक्षा के अधिकार के लिए हर लड़ाई लड़ने के तैयार है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि सरकार इन स्कूलों को बंद करेगी तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी मौजूद भाजपा सरकार की होगी।

मौके पर राय सिंह ,प्रीतम सिंह रपौली,रघुबीर सिंह छिंदा ,रणधीर चौधरी, रूपेश कंबोज, धर्मपाल सुडल ,मास्टर राजपाल ,जंग शेर राणा, शिवकुमार शास्त्री ,नरेश कंबोज, सुरेश सभापुर ,अनिल प्रजापति, कपिल पंडित क्रेडा , रवि सांगीपुर जियालाल करेड़ा मौजूद रहे।