Wednesday, January 15

फर्जी लॉन एप से रहे सावधान :  पुलिस उपायुक्त पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 29 अगस्त : 

पुलिस उपायुक्त पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंहनें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर फ्रॉडस्टर तरह -2 के तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ पैसो की धोखाधडी करके साइबर क्राईम को अन्जाम देते है । इसी तरह आज कल फेक लॉन एप के माध्यम से लोगो को जाल में फंसाकर उनको ब्लेकमेलिंग करते है क्योकि आजकल व्यकित आसान तरीके से कर्ज मिलनें के चक्कर में ऑनलाइन लोन एप का इस्तेमाल करके उनसे लॉन लेते है  लोन स्वीकृत करने के दौरान फर्जी कंपनियां आवेदक का फोन हैक कर लेती हैं । किस्तें और ब्याज न चुकाने पर आवेदक के रिश्तेदार, परिचित और स्वजन को कॉल करके अपशब्दो का प्रयोग करते है इस सबंध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें आमजन से अपील की है कि वे फेक लॉन एप का प्रयोग करनें से बचें और किसी अधिकृति कम्पनी के आफिस में जाकर ही कर्ज इत्यादि लें क्योकि ऐसे जल्दबाजी में कुछ गल्त हो जाता है इसके अलावा कुछ फर्जी एप को डाउनलॉड को मोबाइल में करनें से मोबाइल पुरा हैक हो जाता है जिससे आपका फोटो डाटा का गल्त इस्तेमाल हो सकता है और अपनें मोबाइल का कन्ट्रोल किसी एप या अन्य एनी डैस्क जैसी एप से एक्सैस किसी अन्जान व्यकित को ना दें और ना ही आवेदक लोन के चक्कर में लिंक पर क्लिक इत्यादि पर क्लिक करें ।

ऐसे में अगर किसी प्रकार की कोई साइबर सम्बंधी शिकायत तुरन्त डॉयल 1930 पर दें ।

अवैध शराब की बिक्री के मामलें में, 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 29 अगस्त : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना कालका निरिक्षक अजीत सिंह व उसकी टीम द्वारा अवैध शराब की बिक्री के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित कुमार पुत्र रमन कुमार वासी कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 28 अगस्त 2022 को उप.नि. मलकीत सिह अपनी टीम के साथ गस्त पडताल करते हुए मील चुंगी कालका के पास मौजूद थे । तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की

कन्फैक्शनरी दुकान का मालिक अवैध रुप से शराब बेचनें का धंधा करता है । जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें उपरोक्त दुकान मालिक के पास रेड करते हुए आरोपी मोहित कुमार पुत्र रमन कुमार के घर में चेकिंग करनें पर घर से अवैध शराब की 18 बोतल अंग्रेजी शराब अलग-2 ब्रांड तथा 18 बीयर बोतल तथा 07 बीयर कैन बरामद की गई । आरोपी को मौका से गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

मारपिटाई करके नग्न विडियो बनानें के मामलें में पाँचवा आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 29 अगस्त : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर 20 निरिक्षक मोहिन्द्र सिंह व पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज एएसआई राममहेर द्वारा कार्रवाई करते हुए मारपिटाई करके नग्न अवस्था में विडियो बनानें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मान सिंह पुत्र मुकेश कुमार वासी गाँव महारी जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल सेक्टर 12 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.12.2021 को पीडित व्यक्ति वासी सेक्टर 19 पंचकूला  थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि किसी रजिंश में सोनू गुप्ता, अशोक, मानसिंह उर्फ मानव , सोनू इत्यादि लडके आये और महिन्द्रा कार में पीडित व्यकित को जबरदस्ती बिठाकर मारते पीटते हुए लेकर गये और वहां पर किसी गोदाम में ले जाकर नग्न अवस्था में विडियो बनाई । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,365,506 भा.द.स तथा 66 ई आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में तीन आरोपियो को पहलें गिरफ्तार किया जा चुका है जिस मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है और इसी मामलें पाँचवे आरोपी को कल दिनांक 28 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

नशीला पदार्थ चुरा पोस्त सहित दो काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 29 अगस्त : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत कडी कार्रवाई करते कल दिनांक 28 अगस्त 2022 को पुलिस चौकी इन्चार्ज बरवाला एएसआई मुकेश कुमार द्वारा नशीला पदार्थ चुरा पोस्त सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रिन्कू पुत्र चमन लाल वासी गाँव टपरिया रायपुररानी तथा बलबीर उर्फ बल्ली पुत्र कँवरपाल वासी गाँव छोटा त्रिलोकपुर रायपुररानी पंचकूला के रुप हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास नशीला पदार्थ चुरा पोस्त 240 ग्राम बरामद किया गया और आरोपियो को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।