दिल के उपचार में आई नई तकनीकी क्रांति : डा. एच.के. बाली

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला, 29 अगस्त :

दिल के उपचार में आई नई तकनीकी क्रांति से लोगों को अवगत करवाने के मकसद से पारस अस्पताल द्वारा एक सीएमई आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जाने माने दिल के माहिर डाक्टर एच.के.बाली ने की। इस अवसर पर इंडियन मेडीकल एसोसिएशन (आईएमए) पंचकूला के पदाधिकारियों/डाक्टरों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर पारस अस्पताल के कार्डियक साइंस के चेयरमैन डा. एच.के. बाली ने दिल की बीमारी के उपचार में आई नई तकनीकों संबंधी एक विशेष प्रेजेंटेशन दी। उन्होंने कहा कि यदि दिल की बीमारी से ग्रस्त मरीज को सही समय पर ऐसे अस्पताल पहुंचाया जाए, जहां दिल के माहिर डाक्टरों की टीम, उत्तम टेक्नोलॉजी तथा हाइटैक उपचार उपकरण मौजूद हों, तो गंभीर से गंभीर मरीज को भी जल्द ठीक किया जा सकता है। इस दौरान डा. बाली ने हाल ही में ठीक हुए दिल के मरीजों संबंधी एवं उनके उपचार में प्रयोग की गई नई तकनीकों संबंधी जानकारी दी। सेशन में डा. बाली ने वहां मौजूद आईएमए के डाक्टरों द्वारा पूछे गए जटिल दिल की बीमारी से संबंधित भी कई तकनीकी सवालों के जवाब भी दिए। अंत में आईएमए के पदाधिकारियों द्वारा डा. एच.के. बाली का सम्मान किया गया।