प्रशासन एवं धार्मिक संस्था गायों के इलाज के लिए आगे आए
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़, 29 अगस्त :
गऊ सेवा समिति ट्राईसिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष शशि शंकर तिवारी ने चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित, चंडीगढ़ निगम कमीशनर श्रीमती आनिंदिता मित्रा से आग्रह करते हुए कहाँ की, चंडीगढ़ के रोडो पर काफ़ी तादाद में गाय बैल बछड़े इत्यादि बीमार पड़े है।
इस लम्पी बीमारी से त्रस्त होकर रोडो पर पड़े है एवं रोडो के किनारे मर रहें है।जिनको पूछने वाला कोई नहीं है।
तिवारी ने आगे कहाँ की यह भी एक जीव है, मानवता के आधार पर इनका सेवा करना, इनकी जान बचाना हम सभी का यह कर्तव्य है।
लेकिन हम अपना मानवता को भूल कर इन बेज़ुबान पशुओ को मरने के लिए छोड़ रहें है जो निनंदनीय है।
तिवारी ने आगे कहाँ की, वैसे भी cow शेष के नाम पर प्रशासन के पास करोड़ो रुपया पड़ा हुआ है।
वह पैसा कब काम आएगा।
तिवारी ने ट्राईसिटी के धार्मिक संस्थाओ से भी निवेदन किया की,
इस बेज़ुबान पशुओ को बचाने के लिए आगे आए एवं प्रशासन के समक्ष आवाज़ बुलंद करे
तब जाकर कही उनकी जान बच पाएगी।
इस अवसर पर विनय मिश्रा, मंजीत कुमार पिंटू, लेख पाल, जितेंदर, सतिंदर राज, संतोष तिवारी, संजीत चौधरी, अरविन्द सिंह, अजय पांडे, विनय सिंह, मैनेजर गुप्ता, दीपचंद यादव, रोहित शुक्ला आदि भी मौजूद रहे।
इस बीमारी के लक्षण :
- लगातार बुखार रहना
- वजन कम होना
- लार निकलना
- आंख और नाक का बहना
- दूध का कम होना
- शरीर पर अलग-अलग तरह के
- नोड्यूल दिखाई देना
- शरीर पर चकत्ता जैसी गांठें बन जाना