Wednesday, December 25

गोवा पुलिस की टीम हिसार में सोनाली के फार्म हाउस, घर और कई अन्य जगह पर जाएगी। गोवा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अभी ये बताने से बच रहे हैं कि गोवा पुलिस अपने साथ इस मामले के मुख्य आरोपित सुधीर सांगवान व सुखविंदर को भी साथ लेकर आएगी या नहीं। माना जा रहा है कि गोवा पुलिस इन दोनों आरोपितों को भी साथ ला सकती है। ताकि इस मामले में विस्तृत जांच हो सके और कुछ चीजों को गोवा पुलिस ने भी वैरिफाई करना है।

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, गोवा/चंडीगढ़ :

टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गोवा के कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है। इस केस में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। फोगाट का पीए सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पेडलर पुलिस की गिरफ्त में हैं।

कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के बाद सुधीर और सुखबिंदर को गिरफ्तार किया था। सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे। दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान थे।

वहीं, गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है, उसमें सुधीर बोटल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन टिक टॉक स्टार बार-बार उसे रोक रही हैं, वे वो पदार्थ पीने से बच रही हैं। अब पुलिस को शक है कि ये पदार्थ MDMA ड्रग है जो सोनाली को दिया जा रहा है। इस बात की पुष्टि करने के लिए केमिकल जांच करवाने की बात कही जा रही है । कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के बाद सुधीर और सुखबिंदर को गिरफ्तार किया था। सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे.दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान थे।

सोनाली के भाई ने तहरीर दी थी कि सोनाली की मौत ना सिर्फ़ एक क़त्ल है, बल्कि क़त्ल के पीछे की साज़िश और उसकी मोटिव भी साफ है. सोनाली के भाई ने बताया था कि खुद सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने मिलकर उनकी बहन को साज़िश के जाल में फंसाया था। सुखविंदर ने अब से कोई तीन साल पहले सोनाली को खाने में नशीली चीज़ मिलाकर उसके साथ रेप किया था और इसका वीडियो भी बना लिया था। जिसके बाद से सुधीर और उसका दोस्त सुखविंदर लगातार सोनाली को ब्लैकमेल कर रहे थे। यही दोनों बीच-बीच में सोनाली के खाने में जहरीली चीज़ भी मिला देते थे।

अभी तक की जांच में ये सामने आया है कि गोवा पुलिस इस मामले को प्रापर्टी और पैसे के एंगल से ही हत्या लेकर चल रही है और इसी के चलते वो सोनाली फोगाट के परिजनों से भी बातचीत कर सकती है ताकि सोनाली फोगाट की प्रापर्टी को लेकर कुछ औपचारिक सूची उन्हें मिल सके। बीते दिन ही हरियाणा और गोवा के मुख्यमंत्रियों के बीच सोनाली मामले को लेकर बातचीत हुई थी जिसमें गोवा सरकार की ओर से अभी तक के इनपुट मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अपडेट किए गए थे।