Wednesday, January 15

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 26 अगस्त :

भाजपा युवा मोर्चा वॉर्ड नंबर-35 के द्वारा अयोजित टेबल टेनिस टूर्नामेंट में विशाल और शैरिल ने अपनी अपनी कैटेगरी में खिताब हासिल किया है। इस मौके पर देवी सिंह, राजिंदर शर्मा, विजय राणा, जसमनप्रीत सिंह, रमेश कौल, एनके शाही, दीपक माधव और सौरभ बख्शी ,दिवेन रोली मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साहिल आनंद, विशाल आनंद और प्रिंस कुमारी भी इस मौके पर मौजूद रहे।

बॉयज अंडर-15 फाइनल में विशाल को जीत मिली और उन्होंने खिताबी मुकाबले में आदित्य को 3-0 से हराया। विशाल को 11-8, 11-7, 11-7 से जीत मिली। सेमीफाइनल में विशाल ने अगमजोत को 11-3, 11-2, 11-5 से हराया जबकि आदित्य ने पार्थ को 11-5, 11-6, 11-8 से मात दी। 

वहीं, अंडर-15 गर्ल्स फाइनल में शैरिल ने जीत हासिल की। शैरिल ने फाइनल में भव्या को आसान मुकाबले में 11-6, 11-9, 12-10 से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में शैरिल ने आयशा को 11-5, 11-6, 11-8 से मात दी जबकि भव्या ने सानवी को 11-7, 7-11, 11-8, 11-9 से मात दी।