क्राईम ब्रांच नें नशीला पदार्थ हैरोइन सहित आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हैरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विकास उर्फ पीटा पुत्र रोशन लाल वासी बापु धाम कालौनी सेक्टर 26 चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 26 अगस्त 2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए कालका क्षेत्र में मौजूद थी तभी कालका में कॉलेज के पास से एक व्यकित से आता दिखाई दिया । जो पुलिस का गाडी को देखकर पीछे मुडकर भागनें लगा । क्राईम ब्रांच की टीम नें उस व्यकित का काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता विकाश उर्फ पीटा बतलाया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से नशीला पदार्थ हैरोईन 9.62 ग्राम बरामद किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
.
.
.
.
अपराधो की रोकथाम हेतु क्राईम मीटिंग आयोजित : पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी
- मीटिंग के दौरान अच्छा कार्य करनें वालें थाना प्रभारी सम्मानित
- पी.ओ एंव बेल जम्पर को पकडनें हेतु साफ्टवेयर तैयार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 अगस्त :
आज दिनांक 26 अगस्त 2022 को लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी द्वारा अपराधो की रोकथाम हेतु पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो के साथ क्राईम मीटिग का आयोजन किया गया ।
मीटींग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें सभी थाना स्तर पर दर्ज मामलों तथा शिकायतों की समीक्षा ली गई । जो समीक्षा करते हुए पुलिस कमीश्रर नें सभी पर्यवक्षण अधिकारियो, थाना प्रभारियो तथा चौकी इन्चार्जो को लम्बित मामलों में जल्द कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये और कहा कि लम्बित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए । इसके साथ ही थाना में प्राप्त शिकायतों पर जल्द कार्रवाई करनें हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी दौरान पुलिस कमीश्रर नें मीटिंग के दौरान थाना स्तर पर अपराध की समीक्षा करते हुए अच्छा कार्य करनें वालें थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर से ललीत कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 05 से इन्सपेक्टर सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी पिन्जोर से इन्सपेक्टर हरविन्द्र सिंह तथा थाना प्रभारी कालका से इन्सपेक्टर अजीत सिंह को रिवार्ड भी दिया गया ।
इसके साथ मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार पीएसआई तेजिन्द्र पाल सिह पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 02 द्वारा उदघोषित अपराधियो तथा बेल जम्पर अपराधियो को पकडनें हेतु एक ऑनलाईन साफ्टवेयर तैयार किया गया । जिस साफ्टवेयर के माध्यम से पुलिस कार्य प्रणाली में तीव्रता आयेगा जिससे अनुसधानकर्ता कही पर भी ऑनलाइन के माध्यम से पी.ओ, बेल जम्पर का ऑनलाइन के माध्यम से जल्द कार्यवाही करेंगें ।
इसके साथ पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार में एलआर एनर्जी कम्पनी गुड़गांव के सीईओ श्री जीएस बरारा, निदेशक श्री एकास बरारा, श्री रणबीर चटर्जी व उसकी टैक्निकल टीम द्वारा ड्रोन कैमरा सर्विसज हेत लाईव प्रस्तुत किया गया । जिस दौरान पुलिस कमीश्रर नें बताया कि ड्रोन कैमरो का इस्तेमाल पुलिस विभाग में तकनीका माध्यम से कानून और व्यवस्था बनाए रखने में, ट्रैफिक कंट्रोल, पब्लिक अनाउंसमेंट, मॉनिटर पब्लिक प्रोटेस्ट, क्विक इमरजेंसी रिस्पांस, फेशियल रिकग्निशन, वीआईपी मूवमेंट पेट्रोल, हॉट परस्यूट इत्यादि में इस्तेमाल किया जायेगा । पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में 15 दिनों के लिए ड्रोन सर्विस ट्रायल लिया जायेगा ।
मीटिंग के दौरान डीसीपी पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह, एसीपी राजकुमार कौशिक, एसीपी श्रीमति ममता सौदा, एसीपी विजय कुमार नैहरा, एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा,एसीपी किशोरी , एसीपी कालका रमेश गुलिया तथा सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारी और कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला से संबधित इन्चार्ज मौजूद रहे ।
लूट की कहानी रचकर धोखाधडी करनें वाला आऱोपी रिमांड पर
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना रायपुररानी इन्सपेक्टर निर्मल सिह द्वारा लूट की कहानी रचकर धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनूज कुमार पुत्र विजय पाल वासी गुगलों जिला यमुनानगर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित नें गौरव गर्ग पुत्र अरुणेश गर्ग वासी रेलवे रोड जगाधरी यमुनानगर जो कि बर्तन व पेंट का काम करता है जिसनें अपनें पास काम कर रहे ड्राईवर अनुज कुमार पुत्र विजय पाल वासी गुगलो यमुनानगर को 19 लाख 36 हजार 500 रुपये देकर थाना सेक्टर 07 पंचकूला में व्यक्ति को देनें के लिए भेजा । जिस व्यकित नें नेशनल हाईवे बागवाली के पास लूट कहानी रचकर अपनें मालिक को सुचना दी कि तीन व्यक्तियो नें से 19 लाख 36 हजार 500 रुपये छीनकर भाग गये है । जो मौका पर मालिक गौरव गर्ग नें पहुँचकर डायल 112 पर सूचना दी जो सूचना पाकर थाना रायपुररानी प्रंबधक इन्सपेक्टर निर्मल सिंह नें मौका पर पहुँचकर आरोपी अनुज कुमार पुत्र विजय पाल से पुछताछ की । जिस व्यकित पर शक की बुनाह पर गहनता से पुछताछ करनें पर पैसे छिनने की कोई बात सामनें नही आई । जो व्यकित नें खुद ही कहानी रचकर अपनें मालिक के साथ धोखाधडी की है जिस बारे थाना में आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी मे धारा 406 ,420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी के पास से 18 लाख 36 हजार रुपये बरामद कर लिये गये है और बाकि पैसे की बरामदगी हेतु आरोपी को पेश अदालत 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया ।
जिला पुलिस में तैनात 31 मुख्य सिपाही पदोन्नत होकर बने एएसआई
- पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी ने सभी के कंधों पर स्टार लगा पदोन्नति देते हुए दी शुभकामनाएं
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के आदेशानुसार जिला पुलिस में तैनात 31 मुख्य सिपाही पदोन्नत होकर बने एएसआई, पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी ने सभी के कंधों पर स्टार लगा पदोन्नति देते हुए दी शुभकामनाएं ।
पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशीने पदोन्नति पाने वाले मुख्य सिपाही संजय कुमार, मुख्य सिपाही नीरज कुमार, मुख्य सिपाही सुरेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही बलदेव सिंह, मुख्य सिपाही गुरविन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही गुरमीत सिंह, मुख्य सिपाही अशोक कुमार, मुख्य सिपाही नरेन्द्र कुमार, मुख्य सिपाही सतीश कुमार, मुख्य सिपाही गुरदेव राज, मुख्य सिपाही सुशील कुमार, मुख्य सिपाही निरमैल सिंह, मुख्य सिपाही बिरेन्द्र, मुख्य सिपाही कप्तान सिंह, मुख्य सिपाही सुखचैन सिंह, मुख्य सिपाही सुभाष चंद, मुख्य सिपाही राजेश कुमार, मुख्य सिपाही रामपाल, मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार, मुख्य सिपाही जगपाल सिंह, मुख्य सिपाही सेवादास, मुख्य सिपाही संजीव कुमार, मुख्य सिपाही बलविन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही गुरबख्श, मुख्य सिपाही निर्मल सिंह, मुख्य सिपाही दीपक, मुख्य सिपाही रविन्द्र, मुख्य सिपाही प्रदीप, मुख्य सिपाही रोशन लाल तथा मुख्य सिपाही मुकेश के कंधों पर स्टार लगा एएसआई पदोन्नत करते हुए बधाई दी । उन्होने इस अवसर पर पदोन्नत सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में पुलिस विभाग एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र् पाल सिह नें भी नव पदोन्नत सभी पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेवारीयां और अधिक बढ़ गई हैं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी की भागीदारी बहुत महत्व रखती है । पदोन्नति के बाद ईमानदारी और समझदारी के साथ ड्यूटी करनी होगी व जनता के साथ बेहतर तालमेल व मधुर संबंध स्थापित करें, ताकि पुलिस की छवि और अधिक बेहतर हो सके । और उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपनी जिम्मेवारीयों को उचित प्रकार से निभाएगें और इस कसौटी पर खरे उतरेंगे ।