- ट्यूबवेल ऑपरेटर पर सफाई न करवाए जाने तथा समय पर पानी की आपूर्ति न दिए जाने का लगाया आरोप
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :
गांव लोप्पों स्थित जन स्वास्थ्य विभाग के ट्यूबवेल के पास गंदगी के ढेर लगे हैं। आलम यह है कि ट्यूबवेल के मेन गेट पर ही गोबर के ढेर लगे हैं। इसके साथ ही ट्यूबवेल के अंदर भी सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। गांववासियों ने ट्यूबवेल के पास लगे गंदगी के ढेर को उठवाए जाने की मांग की है।
गांववासी गुरमेज सिंह सैनी ने बताया कि गांव में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्यूबवेल लगाया हुआ है। जिससे गांव में पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है। विभाग द्वारा कुछ साल पहले स्थाई ट्यूबवेल ऑपरेटर के सेवानिवृत्त होने के बाद गांव के ही एक व्यक्ति को अस्थाई तौर पर ट्यूबेल ऑपरेटर के रूप में नियुक्त किया हुआ है। मगर अस्थाई तौर नियुक्त ट्यूबवेल ऑपरेटर का ट्यूबवेल के आस-पास सफाई को लेकर गंभीर नहीं है। आलम यह है कि ट्यूबवेल के पास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इसके साथ ट्यूबवेल के मेन गेट पर गोबर गिराया हुआ है। जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ट्यूबवेल के अंदर खाली जगह में पानी जमा है तथा बडी बडी घास उगी हुई है। जहां पर मक्खी मच्छ की भरमार है। ट्यूबवेल ऑपरेटर को जब ट्यूबवेल के आसपास सफाई रखने के बारे में कहा जाता है तो वह गांव वासियों की बात को अनसुना कर देता है। उन्होंने ट्यूबवेल ऑपरेटर पर समय पर पानी की आपूर्ति न दिए जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि विभागीय अधिकारियों द्वारा समय पर पानी की आपूर्ति तथा ट्यूबवेल के आस-पास सफाई को लेकर कोई कारवाई नहीं की तो वह इसकी शिकायत सीएम विंडो पर करेंगे।
इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग एसडीओ गुरदीप सिंह का कहना है टयुबैवल के गेट के पास गंदगी व गोबर डालना गंभीर विषय है। टयुबवैल के आसपास सफाई होना बहुत जरूरी है। अगर टयुबैवल आपरेटर लापरवाही कर रहा है तो जेई को मौका करने लिए भेजा जाएगा और टयुबवैल के पास से गोबर व गंदगी को साफ कराया जाएगा।