राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुआ कवि सम्मेलन
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 26 अगस्त :
राष्ट्रीय कवि संगम पंचकूला ने राम मंदिर सेक्टर 2 पंचकूला में आज़ादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन आयोजित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्री नरेश अग्रवाल निदेशक बेकर्स लॉंज,
अति विशिष्ट अतिथि श्रवण गर्ग जी चेयरमैन हरियाणा गौ सेवा आयोग रहे, राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की , पंचकुला के मेयर तथा चंडीगढ़ प्रांत के संरक्षक एवम ट्रस्टी कुलभूषण गोयल जी, चंडीगढ़ प्रांत के संरक्षक रमेश मित्तल जी साथ रहे।उत्तर भारत सह प्रभारी एवम कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सिंगला, श्रीमती संतोष गर्ग अध्यक्ष चंडीगढ़ प्रांत, अनिल चिंतक जी महासचिव चंडीगढ़ प्रांत, सविता गर्ग सावी अध्यक्ष पंचकुला , सीमा गुप्ता महासचिव और कार्यक्रम सह संयोजक यश कंसल ने अतिथियों का स्वागत किया ।
इस कवि सम्मेलन में ट्राई सिटी के जाने- माने कवियों ने शिरकत की। पंचकूला इकाई ने सुंदर आयोजन के लिए प्रांत कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवम ट्रस्टी जिनमें, डी.के.तिवारी जी, विनोद कुमार बंसल जी, विजय कुमार अग्रवाल जी, मोतीलाल जिंदल जी, रोशनलाल जिंदल जी, बलदेव गोयल जी, श्री अमिताभ रूंगटा जी का आभार व्यक्त किया। शहनाज़ भारती ने बहुत मक़बूल ग़ज़ल “ हमारी तुम्हारी नज़र मिल रही है “ सुनाई ,रमन कुमार प्रेम पर एक सुन्दर गीत , सुरिंद्र सिंगला जी ने शानदार रंग बिखेरे ,सुमित बग्गन ने पंजाबी गीत सुनाकर सबका दिल जीत लिया, संतोष गर्ग जी और सीमा गुप्ता जी ने बेटियों पर अपनी शानदार कविताएं पढ़ी, यश कंसल की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए, ,अनिल चिंतक जी की हास्य कविता ने सबको खूब हंसाया, सविता गर्ग सावी, बिजेंद्र सिंह चौहान , तरसेम सिंह सिद्धू , गणेश दत्त ,मयंक नारी , रमन कुमार , मीनाक्षी मोहन मीता ,संतोष कुमार सोनी ,आदि ने खूबसूरत कवितायें , ग़ज़लें सुनाकर श्रोताओं से खूब तालियाँ बटोरी , कार्यक्रम का समापन अतिथियों , आमंत्रित कवियों को उपहार देकर और रात्रि भोजन के साथ हुआ