- समाज की सुख समृद्धि के लिए कपिल औऱ विकास ने बागड़ साइकिल यात्रा निकाली
- यमुनानगर से बागड़ राजस्थान की साइकिल यात्रा के माध्यम देश की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, हरियाणा – 26 अगस्त :
श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ के प्रदेशाध्यक्ष कपिल पंडित व उनके साथी विकास राणा ने समाज औऱ देश की शांति और समृद्धि के लिए यमुनानगर से गोगामेड़ी राजस्थान तक साइकिल यात्रा को 9 दिनों में सम्पूर्ण किया। कपिल पंडित ने बताया कि उनके द्वारा यह यात्रा हर वर्ष की जाती है लेकिन कोरोना काल के दौरान यह साइकिल यात्रा संभव नहीं थी। कपिल पंडित ने बताया कि उनका परिवार हर वर्ष जंहावीर गोगाजी का समर्पण भाव से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाते हैं औऱ संभवतः गोगाजी की जन्मस्थली बागड़ पहुंचकर पूजा अर्चना भी की जाती है।
कपिल पंडित ने बताया कि पूरे भारत में जंहावीर गोगाजी के भक्तों द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें श्रावण व भादव मास में इनकी उपासना का विशेष महत्व रहता है। उन्होंने यात्रा के सम्पन्न होने पर सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन के व्यस्तम समय में से कुछ समय समाज औऱ अध्यात्म के लिए अवश्य निकालना चाहिए ताकि हम आत्मिक रूप से भी संतुष्ट रह सके। कपिल ने कहा कि उन्होंने व उनके साथी विकास राणा ने इस साइकिल यात्रा के दौरान जंहावीर गोगागजी से संपूर्ण समाज की भलाई के लिए प्रार्थना की। कपिल ने कहा कि हमें अपने धार्मिक गुरुओं व महापुरुषों का सदैव सम्मान करना चाहिए और उनके दिखाए गए मानवता के राह पर चलने का प्रयास करना चाहिए। कपिल ने कहा कि धर्म मनुष्य को जोड़ने के लिए प्रेरित करता है और सभी धर्मों का मूल उद्देश्य मानवता के लिए कार्य करना है इसलिए हमें आपसी भाईचारा बनाकर रखना चाहिए तथा सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।
यात्रा की समाप्ति पर यमुनानगर पहुँचने पर कपिल व विकास का फूल मालाएं डालकर गणमान्य लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।