Wednesday, January 15

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, हरियाणा  – 26 अगस्त :

किसानो के धरना प्रर्दशन के दौरान लगातार दूसरे दिन किसान भाईयों के लिए भोजन व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था शिक्षा मंत्री कंवरपाल के परिवार की और से की गई। हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र निशचल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री कंवर पाल के जगाधरी आवास के नजदीक किसान भाईयों ने 2 दिवसीय प्रर्दशन किया ,भाजपा नेता निशचल चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल सरकारी कार्यों से अधिकारियों के साथ विदेश दौरे पर गए हुए है व उनका यह विदेश जाने का कार्यक्रम लगभग एक माह पहले ही बन गया था क्योंकि सरकारी कार्यों से विदेश जाने से पहले बहुत सारी प्रकियाओं को पूरा करना पड़ता है जिसमें काफी समय लगता है, भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने बताया कि पहले दिन जब किसान भाई दोपहर के समय पहुंचे तब सभी किसान भाईयों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था शिक्षा मंत्री कंवरपाल के परिवार की तरफ से की गई व इसके उपरांत शाम के समय चाय समोसा व रात्रि के समय रात्रि भोज व हलवे के प्रसाद की व्यवस्था सभी किसान भाईयों के लिए की गई,प्रर्दशन के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह के नाशते में आलु की सब्जी,कद्दू, पूरी, रायता,परांठा,दही,चाय एवं दोपहर के भोजन में कढ़ी चावल,रोटी,जीरा आलू,रायता व खीर आदि की अच्छी व्यवस्था की गई,भाजपा नेता निशचल चौधरी ने बताया की किसान भाईयों के लिए भोजन व रात्रि में विश्राम के लिए गद्दो की व्यवस्था वह स्वंय देख रहे थे कि किसान भाईयों को कोई परेशानी ना हो,कल शाम वह भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा के साथ किसान भाईयों के बीच पहुंचे और किसानों को संबोधित किया व  कहा कि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी,भाजपा सरकार आज भी उनके साथ है और कल भी उनके साथ थी व आगे भी किसानों के साथ रहेगी,भाजपा नेता निशचल चौधरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  हम और आप यहीं के रहने वाले हैं और आपस में एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते पहचानते हैं, हमारे बीच किसी भी तरीके की कोई भी दिक्कत या परेशानी नहीं है, किसान भाइयों ने उन्हें अपनी बातो से अवगत कराया है वह उन्होंने नोट कर ली है और शिक्षा मंत्री कंवर पाल जैसे ही विदेशी दौरे से वापस आते हैं सारी बातें उनके संज्ञान में तुरंत प्रभाव से लाई जाएंगी।निशचल चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सोच है कि किसान भाईयों को ज्यादा से ज्यादा मजबूत किया जाए।किसान भाईयों ने शिक्षा मंत्री के परिवार की ओर से भोजन के इंतजाम व सहयोग देने के लिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल व उनके सुपुत्र निशचल चौधरी सहित सभी परिजनों का धन्यवाद किया।