Wednesday, January 15
  • प्रदेश का हर वर्ग का नागरिक अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए  पूरी तरह भयभीत है
  • सरकार कानुन तोड़कर उस ज़मीन का इतकालं  अपने नाम करवाने जा रही है
  • किसानों को कपास व  बाजरा फसल का बकाया बीमा भी नहीं मिल रहा
  • सरकार यह ज़मीन फिर प्राइवेट कम्पनीयों को देगी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 26 अगस्त :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने भाजपा सरकार पर वायदा  खिलाफी का आरोप लगाया है प्रदेश भर में किसान भुख हड़ताल ओर धरने प्रदर्शन कर रहै है किसानों का विरोध है मुश्तरका मालकान, शाम लात देह समेत आठ प्रकार की ज़मीनों को किसानों को देने की माँग को देने की माँग को ले कर विरोध किया जा रहा है सरकार ने दो साल पहले ही लैंड बैंक बना दिया था
भाई चन्द्रमोहन ने कहा के किसानों का आरोप है की अब सरकार कानुन तोड़कर उस ज़मीन का इतकाल अपने नाम करवाने जा रही है ओर सरकार यह ज़मीन फिर प्राइवेट कम्पनीयों को देगी
चन्द्रमोहन जी ने कहा किसान कह रहै है की ज़मीन की चकबदीं के वक़्त सरकार ने हर मुरब्बे से किसानों के हिस्से की कुछ ज़मीन अपने पास रख ली थी जिसके पास जितनी ज़मीन थी उसी के हिसाब से उसका हिस्सा काटा गया था अब सरकार कानुन तोड़कर उस ज़मीन का इतकालं  अपने नाम करवाने जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वायदा किया था  आज़ादी की 75 वी वर्ष गाँठ पर किसानों की आय दोगुनी होगी ओर सचाई यह की किसानों े एम एस पी भी नहीं मिल रही है किसानों को कपास व  बाजरा फसल का बकाया बीमा भी नहीं मिल रहा है इसलिये मेरी सरकार से अपिल  है की किसानों की सभी माँगें जायज़ है ओर उनको  जल्द से जल्द पुरा करना चाहिए।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि आज मौजूदा सरकार की नाकामियों से हरियाणा प्रदेश में महाजंगलराज व्याप्त है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जनता भय के साए में जीने को मजबूर है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि प्रदेश में विधायकों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। प्रदेश में हर रोज अनेकों हत्याएं, लूटपाट, फिरौती, अपहरण, चोरियां व महिलाएं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें हो रही है, जिसके कारण प्रदेश का हर वर्ग का नागरिक अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए  पूरी तरह भयभीत है।