डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 26 अगस्त :
मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स (एमएचसी), सेक्टर 13, चण्डीगढ़ की रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष कर्नल (से.नि.) गुरसेवक सिंह की अगुआई में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने चण्डीगढ़ नगर निगम के संयुक्त निदेशक, गुरविंदर सोढ़ी से मुलाकात करके क्षेत्र में पीने के साफ़ पानी की आपूर्ति व सफाई सम्बन्धी समस्याओं को उठाया। एमएचसी-आरडब्ल्यूए पहले भी आला अधिकारियों के समक्ष ये समस्याएं कई बार उठा चुका है पर अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई। इस अवसर पर गुरविंदर सोढ़ी ने एसई, एक्सईएन, एसडीई एवं स्वास्थ्य व सफाई विभाग के मौजूद सम्बंधित अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द इस और ध्यान देने व कार्यवाई करने के निर्देश दिए। ये जानकारी संस्था के जन सम्पर्क सचिव ललित कुमार बजाज ने दी।