वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :
आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलालआना में ब्यूटी वैलनेस ट्रेड के इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के विद्यालयों में नवनिर्मित इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता बलकोर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।
आरोही मॉडल स्कूल की प्राचार्या बलविंदर कौर ने बलकोर सिंह व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बलकोर सिंह ने हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित इन केंद्रों को व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम बताते हुए कहा कि यह केंद्र प्रदेश के विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा हासिल करके आत्मनिर्भर बनने में उपयोगी साबित होंगे। उन्होने कहा कि ब्यूटी वैलनेस ट्रेड के इन्क्यूबेशन सेंटर खोलने से काफी लाभ मिलेगा और पढ़ाई के साथ साथ व्यवसाय के काम सीखने को मिलेगा और जब तक पढ़ाई पूरी होगी तो इसका अलग से सर्टिफिकेट मिलेगा जिससे विद्यार्थी अपना व्यवसाय कहीं भी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह सरकार का बहुत अच्छा कदम है इसके लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं कि पढ़ाई के साथ.साथ इस तरह का रोजगार के कार्य सीखने को मिलेंगें और इसे नए रोजगार स्थापित होंगेे। कार्यक्रम के संयोजक ईशान मोहम्मद ने इन्क्यूबेशन सेंटर के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि इसके अंदर से व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करके विद्यार्थी अपना रोजगार शुरू कर सकता हैे। अन्त में आरोही मॉडल स्कूल जलालआना की प्रधानाचार्य बलविद्र कौर ने कार्यक्रम में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी सही राम चाहर, सरपंच प्रतिनिथि व गणमान्य लोगो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अमनदीप सिंह सरपंच प्रतिनिधि, डॉ. अरुणा चोपडा, रमेश कुमार, वरुण बजाज, राकेश कुमार सहित अनेक गांववासी विद्यार्थी उपस्थित रहें।