Thursday, January 16

ट्रैफिक नियमों में लापरवाही करनें वालें वाहनों पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 अगस्त :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह नें यातायात नियमों की पालना करनें हेतु जानकारी देते हुए बताया कि यातायात जीवन सुरक्षा की दृष्टि से एक नियमबद्ध प्रक्रिया है ताकि किसी भी शहर का यातायात सुव्यवस्थित रह सके । इस कारण यातायात नियमों का पालन करके सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का दायित्व है क्योंकि छोटी सी भी गलती हो जाने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है । इसके अलावा अगर आप ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही कर रहे तो सबसे बडा धोखा आप अपनें परिवार के साथ कर रहें हो इसलिए ट्रैफिक में वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन पर हैल्मेट , चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट दोनो प्राथमिक सुरक्षा का इस्तेमाल जरुर करें । क्योकि अगर दुर्घटना होनें पर इन दोनो सुरक्षा कवच से आप सुरक्षित रह सकते है इसलिए इन दोनो सुरक्षा कवच का इस्तेमाल करते हुए किसी प्रकारी की लापरवाही ना करें । ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें और खुद को दुसरो को सुरक्षित रखें ।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा जिला पंचकूला में लगे सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें लापरवाही करनें वालों पर निगरानी की जा रही निगरानी के दौरान किसी भी वाहन द्वारा ट्रैफिक नियमों बार लापरवाही करनें वाहनो का ऑनलाईन चालान करके सीधा घर भेजा जा रहा है ।

ऑनलाईन फ्राड होनें पर तुरन्त डॉयल करें हेल्पलाईन नम्बर 1930

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल टेक्नोलॉजी से काफी कुछ आसान हो गया है पढाई से लेरक जॉब, शॉपिंग, बैंक पेमेन्ट इत्यादि सब कुछ आनलाईन हो गया है परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल जो खुद को बैंककर्मी इत्यादि बताकर लोगो को बेवकूफ उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड को अन्जाम देकर लोगो के साथ ठगी करते है ऐसे में कभी कोई किसी कंपनी का प्रतिनिधि बनकर, कभी कोई जॉब के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाता है तो कभी किसी लॉटरी-वॉटरी या जैकपॉट ऑफर के चक्कर में आकर आनलाईन ठगी का शिकार हो जाते है । ऐसे में अगर आपके साथ ऑनलाइन कोई वित्तीय धोखाधड़ी हुई है यानी आपके साथ पैसों का कोई फ्रॉड हुआ है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर तुंरत कॉल कर सकते हैं. सरकारी हेल्पलाइन नंबर जो पहले 155260 हुआ करता था, वह अब बदल गया है. आपको अब 1930 नंबर डायल करना होगा, जो टोल फ्री नंबर है. यहां आपको तुरंत यथासंभव सहायता दी जाएगी इसके अलावा साइबर फ्रॉड संबधी शिकायत दर्ज करवानें हेतु www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

हगांमा करनें वालें 2 व्यकित काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप.नि. राजबीर सिंह के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान हगांमा करके आमजन की शान्ति भंग करनें वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रणजीत कुमार पुत्र संजीव कुमार वासी कालका, विजय कुमार पुत्र एकलें देव सिंह वासी गाँव दमा परसा जिला छप्परा बिहार हाल कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 24 अगस्त को पुलिस चौकी बरवाला व उसकी टीम द्वारा गस्त पडताल करते हुए गाँव मटावाला से दो व्यक्तियोको सरेआम हुलडबाजी करके शान्ति व्यवस्था को भंग कर रहे थे । मौका पर पुलिस पहुंचकर दोनों व्यक्तियो को काबू करके आरोपियो के खिलाफ भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 160 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।