Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 24 August, 22

मारपिटाई मामलें में दुसरा मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 अगस्त :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 एएसआई नरेन्द्र कुमार यादव द्वारा मारपिटाई छुरी से वार करनें के मामलें 5 वें सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि उर्फ लौटा पुत्र बुल्लन वर्ना वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 11.07.2022 को व्यकित निपल वासी इन्द्रिरा कालौनी व उसके 7-8 साथियो नें मिलकर शिकायतकर्ता पीडिता सुनील पुत्र कपुर सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 को घर से बाहर बुलाकर उसके साथ मारपिटाई छुरी इत्यादि के साथ मारपिटाई की है और जाते -2 जान से मारनें की धमकी भी दी है जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता की धारा 148,149,323,324,506 के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में दुसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

साइबर अपराधो से बचनें हेतु सबसे बडा हथियार ही जागरुकता है : पुलिस उपायुक्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 अगस्त :  

पुलिस उपायुक्त, सुरेन्द्र पाल सिह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु सबसे बडा हथियार ही जागरुकता है । क्योकि हमें सोशल मीडिया पर, ऑनलाइन खरीददारी तथा अन्य तकनीकी का प्रयोग करते समय बेहद सावधान रहनें की जरुरत है । और ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 भी जारी किया है । जिस किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी होनें पर तुरन्त 1930 का कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

पुलिस उपायुक्त ने  कहा कि डिजीटाइजेशन के दौर में हर किसी के हाथ में स्मार्ट (एंड्रायड) मोबाइल है । साथ ही इंटरनेट की उपयोगिता भी बढ़ती जा रही है । इसके साथ ही साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है । हैकर व इंटरनेट के जानकार दूसरे लोगों के जागरूक नहीं होने पर उनकी गोपनीय जानकारी हासिल कर ठगी या अन्य तरह की क्राइम करते हैं । यहां तक की मोबाइल व इंटरनेट उपयोग करने वालों की डाटा को चुराकर प्राइवेसी तक हासिल कर ली जाती है । इसलिए साइबर अपराध के संबंध में लोगों को जागरूक होना होगा । साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना होगा । साइबर थाना प्रभारी योगवेन्द्र सिंह नें ने बताया कि एंड्रायड मोबाइल व लैपटॉप पर डाऊनलोडिंग के दौरान बहुत सतर्कता बरतने की जरूरत है । क्योंकि कई ऐसे वायरस हैं जो डाऊनलोडिंग व अपडेट करने के दौरान एक्टीव होकर हमारे डेटा व प्राइवेसी को हैकर तक पहुंचाते हैं । इसकी भनक भी यूजर्स को नहीं होती है । फिर वह साइबर धोखाधडी को अन्जाम देते है । पुलिस नें साइबर अपराधियो के खिलाफ कडी कार्रवाई तथा साइबर अपराधो से पीडित व्यक्तियों की सहायता हेतु सभी थाना में साइबर हेल्प डैस्क लगाएं हुए है जिन आप किसी भी प्रकार साइबर संबधी मदद ले सकते है । इसके अलावा जिला पंचकूला में अलग से साइबर थाना सेक्टर 12 में स्थापित किया गया है । जो कि साइबर अपराधियो को पकडनें औऱ उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनें में सहायक सिद्व होगा ।

एसीपी ट्रैफिक नें जाम की स्थिति से निपटनें के लिए ट्रक चालकों को किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 अगस्त :  

ट्रैफिक नें जाम की स्थिति से निपटनें के लिए ट्रक चालकों को किया जागरुक

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें यातायात सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों के लागू करते हुए पंचकूला में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया गये जागरुकता अभियान के माध्यम से आम लोगो व ट्रक चालकों को यातायात नियमों की पालना हेतु जागरुक किया गया ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि हाईवे पर ट्रक या अपना कोई वाहन को खडा करते समय सावधानीपूर्वक सही जगह पर वाहन का पार्क करें और सडक , हाईवे इत्यादि पर अपनें वाहन पार्क ना करें । क्योकि सडक पर वाहन चलाते समय छोटी लापरवाही से बडी दुर्घटना हो जाती है जिसमें जान माल इत्यादि का नुक्सान हो जाता है इसी संबध में आज एसीपी ट्रैफिक नें सेक्टर 20 में सेब मंडी में खडे ट्रकों की वजह से होनें वाली जाम की स्थिति से निपटनें हेतु ट्रक चालको को सही तरीके से सही जगहों पर ट्रको को पार्क करनें हेतु निर्देश दिए गये । इसके साथ ही कहा अगर किसी ट्रक चालक द्वारा कोई लापरवाही की गई तो ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत जुर्माना किया ।

लम्बित शिकायतों एंव मामलों में जल्द कार्रवाई करें  : पुलिस उपायुक्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 अगस्त :  

पुलिस उपायुक्त, सुरेन्द्र पाल सिह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह नें पर्यवक्षण अधिकारियो एवं सभी थाना प्रभारियों को लम्बित शिकायतों तथा लम्बित मुकदमों में कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये । निर्देश देते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें कहा कि थाना में बच्चो, महिलाओं संबधी या साइबर संबधी प्राप्त शिकायतो पर ततपर्ता से कार्रवाई करें और लम्बित मामलों में लम्बित आरोपियो को गिरफ्तार करके मामलों को चालान तैयार करते समयनुसार माननीय अदालत में प्रस्तुत करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें थाना प्रभारियो को अपनें –थाना क्षेत्र में ज्यादा-ज्यादा गस्त करनें हेतु निर्देश दिए गये और कहा कि अगर कोई व्यकित किसी भी प्रकार से असामाजिक गतिविधि जैसे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलता, शराब पीता या अवैध शराब या नशीले पदार्थो की तस्करी करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्सन लें और तुरन्त कार्रवाई करें ।

पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास किसी भी प्रकार की नशीले पदार्थो की तस्करी, सेवन करनें वालों इत्यादि सबंधी जानकारी है तो तुरन्त पंचकूला पुलिस द्वारा जारी किया गया ड्रग इन्फो व्टसअप लाईन नम्बर 708-708-1100 पर फोटो, लोकेशन , मैसेज तथा विडियो इत्यादि भेजकर सूचित करें और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।