Thursday, January 16

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी को फैक्ट्स के साथ जवाब दिया दिया है। उन्होंने कहा, “आदमी पार्टी चेष्ठा कर रही है। मुद्दे की बात है कि मनीष सिसोदिया ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया या नहीं उसपर बीजेपी जो सवाल पूछ रही है उसपर जवाब देने में सक्षम नहीं। शिक्षा की बात करते हैं और दुनिया में बेस्ट मॉडल की बात करते हैं लेकिन जवाब नहीं देते।” संबित पात्रा ने मनीष सिसोदिया को घेरते हुए कहा, “इससे पहले पिछले साल 31 मार्च को 4 जोन के जितने रिटेलर्स थे उन्होंने अपने ठेके सरेंडर कर दिए। यानि शराब नीति वापस होने से पहले ही कंपनियों ने सरेंडर कर दिया था। 31 मई को फिर 5 जोन की कंपनियों ने सरेंडर कर दिया। कुल मिलाकर 19-20 रिटेलर्स ने सरेंडर कर दिया तब जाकर उन्होंने ये नीति वापस ली। इसका अर्थ है कि जिन कंपनियों ने कमीशन दिया वो खुद सरेंडर कर चुके फिर किस हिसाब से आप कह रही थी कि उन्हें करोड़ों रुपये का प्रॉफ़िट हो रहा था?” इसके बाद इस नीति को वापस लिया गया। इस दौरान सम्बित पात्रा ने मनीष सिसोदिया से 6 बड़े सवाल किये।

आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने घोटाला किया है। सिसोदिया अब बच नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जवाब नहीं दे रही है।
  • संबित पात्रा बोले- मनीष सिसोदिया को लेकर दिख रही बैखलाहट से साफ है कि आम आदमी पार्टी घिर गई है.
  • बीजेपी प्रवक्ता ने सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने भ्रष्टाचार किया है, इसलिए आप बच नहीं सकते
  • पात्रा ने इसके साथ दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर कथित शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :

दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जारी सीबीआई जांच को लेकर दमी पार्टी (आआपा ) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। दोनों ओर से रोज नए-नए आरोप लगाए जाए रहे हैं। आप ने जहां बुधवार को अपने 4 विधायकों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाकर सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी शराब घोटाले को लेकर जवाब नहीं दे पा रही है तो इधर-उधर की बात कर रही है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, “जिस प्रकार की बौखलाहट आम आदमी पार्टी में दिख रही है। यहां-वहां की बात कर रही है, मुद्दे पर बात नहीं कर रही है. मनीष सिसोदिया ने घोटाला किया है कि नहीं किया है इसपर जवाब नहीं दे पा रहे हैं। हमने भी तय किया है कि हम प्रश्न पूछेंगे और खुलासे करते रहेंगे। आप बच नहीं पाएंगे. आपने भ्रष्टाचार किया है इसका सबूत है. जांच चल रही है आप भाग भी नहीं सकते और हम प्रश्न पूछेंगे।”

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, जिस प्रकार की बौखलाहट आम आदमी पार्टी में दिख रही है।  यहां-वहां की बात कर रही है, मुद्दे पर बात नहीं कर रही है।  मनीष सिसोदिया ने घोटाला किया है कि नहीं किया है इसपर जवाब नहीं दे पा रहे हैं। हमने भी तय किया है कि हम प्रश्न पूछेंगे और खुलासे करते रहेंगे। आप बच नहीं पाएंगे। आपने भ्रष्टाचार किया है इसका सबूत है. जांच चल रही है आप भाग भी नहीं सकते और हम प्रश्न पूछेंगे।

संबित पात्रा ने साथ ही कहा, मनीष सिसोदिया को लेकर जिस प्रकार की बैखलाहट आम आदमी पार्टी में दिख रही है, उससे आम आदमी पार्टी घिरी दिखाई दे रही है। बीजेपी के सवाल का जवाब आम आदमी पार्टी नहीं दे पा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मनीष सिसोदिया आपने भ्रष्टाचार किया है, इसलिए आप बच नहीं सकते और इधर उधर की बात मत कीजिए।

दिल्ली की नई आबकारी नीति लागू करने में घोटाले का आरोप लगाते हुए संबित पात्रा ने कहा एक्ससाइज कमेटी की रिपोर्ट थी कि इसमें होल सेल सरकार के पास रखने का प्रस्ताव था और रिटेल के काम किसी बड़ी कंपनी को नही बल्कि लॉटरी से देने की बात कही गई थी। उन्होंने सवाल किया, क्या मनीष जी आपने कमेटी के रेकमेंडेशन को माना। होल सेल का काम प्राइवेट को दिया और बिना किसी टेंडर के दिया।

बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया, इसमें भी रेवड़ी बाटी गई, बिना पब्लिक नोटिस के दे दिया गया। बिना टेंडर के बिना पब्लिक नोटिस के अपने साथियों को होल सेल का काम दे दिया। वो भी बिना निविदा मंगवाए हुए। रिटेल के काम के लिए भी कई तरह की रिकमेंडेशन दी गई। बड़ी कम्पनी को देने से नुकसान भी कमिटी ने बताया।” संबित पात्रा ने इसके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा, अरविंद जी क्या ये हकीकत नहीं है कि आपको इस घोटाले का सब पता था। आपने जान बूझकर साइन किए बिना इसको LG के पास भेजा। आप जान बूझकर अधिकारियों से करवाते हैं और वो भेज देते हैं।