Thursday, January 16

दुकान से 30 हजार रुपये चोरी करनें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/23 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी ललित कुमार के नेतृत्व पुलिस चौकी इन्चार्ज बरवाला एएसआई मुकेश कुमार द्वारा दुकान से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ बोधी पुत्र मोहिन्द्र पाल उर्फ पाली वासी दुर्गा कालौनी गाँव बरवाला चण्डमन्दिर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता चन्द्र प्रकाश पुत्र नरेनद्र् कुमार वासी बरवाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 16 अगस्त को जब वह अपनी कास्टमैटिक की दुकान पर मौजूद थी और कुछ समय के लिए बाहर की तरफ गया था जो वापिस आनें पर पाया कि उसकी दुकान में रखे गुल्लक से किसी अन्जान व्यकित द्वारा 30 हजार रुपये चोरी कर लिये गये ।  जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 380 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया है । जिस मामलें में कल दिनांक 22 अगस्त को उपरोक्त मामलें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्रर नें पुलिस कार्यालय का किया निरिक्षण

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/23 अगस्त :

पुलिस कमीश्रर नें पुलिस कार्यालय में

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला का पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी द्वारा निरिक्षण किया गया । इस मौके पर उपायुक्त पंचकूला महावीर कौशिक तथा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें पुलिस कमीश्रर का स्वागत किया ।

पुलिस कमीश्रर नें पुलिस कार्यालय का निरिक्षण करते हुए समस्त शाखा- प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, सेना शाखा, शिकायत शाखा, जनसूचना, साइबर सेल, मॉनीटरिंग सेल, व आरटीआई ब्रांच, रीडर ब्रांच, कम्पयूटर ब्रांच, कन्ट्रोल रुम इत्यादि का सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये और नियुक्त समस्त पुलिस कर्मचारियो से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो बारे जानकारी ली गई । साथ ही समस्त शाखा इन्चार्जो को रिकार्डों को सही ढंग से रख रखाव बारे उचित दिशा निर्देश दिए गये ।

इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुरेन्द्र यादव, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा, रीडर सीपी पीएसआई अकिंत, रीडर डीसीपी उप.नि. मागें राम, डीएसओ, हैड क्लर्क तथा संबधित शाखा इन्चार्ज मौजूद रहे ।

थानों में खड़े 482 लावारिश वाहनों की हुई नीलामी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/23 अगस्त :

थानों में खड़े 482 लावारिश वाहन

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 22 अगस्त 2022 को लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला में उपायुक्त पंचकूला महावीर कौशिक तथा पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह की अगुवाई में जिला पंचकूला के 09 थानों में खडे लावारिश 482 (दो पहिया/चार पहिया) वाहनों को नीलामी की गई । थाना सेक्टर 05 से 46 वाहन, थाना सेक्टर 14 से 19 वाहन, थाना सेक्टर 20 से 78 वाहन, थाना चण्डीमन्दिर से 105, थाना कालका से 34, थाना पिन्जोर से 95, थाना मन्सा देवी से 02, थाना ट्रैफिक सुरजपुर से 85 तथा थाना रायपुररानी से 18 वाहनों की नीलामी की गई । थानों में वर्ष 2020 से पहले खडे लावारिश वाहनों की नीलामी की गई । सभी वाहनों की नीलाम राशि 58 लाख 57 हजार 5 सौ रुपयें (5857500/-) की गई । नीलामी के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला श्रीमति मनीता मलिक, कार्य प्रबंधक (हरियाणा रोडवेज), एसडीओ (लोक निर्माण विभाग) तथा सम्बंधित थानों से पुलिस अधिकारी व बोली दाता मौजूद रहे ।