कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आप नेता आदर्श पाल की अगुवाई में शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद करने के तुगलकी फरमान के विरोध मे बेगमपुर पंचायत के गांव माली माजरा के सरकारी स्कूल के गेट पर दरी बिछाकर हरियाणा सरकार शिक्षा विभाग के खिलाफ रोष प्रकट कर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में जिले के सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
स्कूल गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए आप नेता आदर्श पाल ने कहा कि शिक्षा विभाग प्रदेश में 105 सरकारी स्कूल बंद करने जा रहा है। जो कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब दिहाड़ीदार मजदूरों के बच्चों का अधिकार है।
उसको छिनने का काम शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार करने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तानाशाह बीजेपी सरकार पुंजीपतियों कोरपोरेट के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब काम चुपके से करने जा रही है। सरकारी स्कूलों को बंद करने के पीछे सरकार की बहुत बड़ी प्लानिंग है। सरकार पहले तरह तरह के बहाने बनाकर धीरे धीरे सभी सरकारी स्कूलों को बंद करेगी। उसके बाद सरकार यह स्कूल अपने कोरपोरेट मित्रों को सौंप देगी। असली खेल उसके बाद शुरू होगा फिर स्कूलों की फीस उनके मनमर्जी की होगी। क्योंकि सरकारी स्कूल तो रहेंगे नहीं गरीब जनता की मजबूरी बन जाएगी। गरीब मजदूर इन स्कूलों में महंगी फीसें भरेंगे या बच्चों को अनपढ़ ही रखेंगे। सरकार प्रदेश से सरकारी स्कूलों को बंद कर यह ड्रामा शुरू करने वाली है।
आम आदमी पार्टी इनकी बदनियती से भली भांति परिचित हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी को प्रदेश स्तर पर महाआंदोलन ही क्यों ना करने पड़े पर सरकार को अपनी बदनियती में कामयाब नहीं होने देंगे। इस मौके पर गांव के मौजीज व्यक्ति व आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए। जिसमें मुख्य रूप से लक्ष्मण विनायक, विजय धीमान, राहुल भान, विकाश जैन, ललित त्यागी, पंकज बेगमपुर, सौरव बेगमपुर, हेमंत कलसी आदि मौजूद रहे।