Thursday, January 16
  • बेहतरीन रूप सज्जा वाले बाल कलाकार सम्मानित

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 22 अगस्त 22 : 

संस्कार भारती, पंचकुला द्वारा सेक्टर 17, पंचकूला स्थित गौरी शंकर मंदिर के सभागार में श्री कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संतोष गर्ग, प्रांत अध्यक्ष, राष्ट्रीय कला संगम, चंडीगढ़ एवं हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा वरिष्ठ कवियत्री सम्मान से पुरस्कृत ने शिरकत की। पंचकूला की पार्षद श्रीमती रितु गोयल एवं श्रीमती अनीता शर्मा, प्राचार्या, गांधर्व संगीत महा विद्यालय, पंचकूला भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्कार भारती, पंचकुला के अध्यक्ष सुरेश गोयल, मंत्री सतीश अवस्थी, श्रीमती पूनम गोयल, मीनाक्षी जैन, मीनू अलावदी, एवं अनुपम अग्रवाल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

संस्कार भारती, पंचकुला द्वारा इस कार्यक्रम में बच्चे प्रतिभागियों के बीच यशोदा-श्री कृष्ण रूप सज्जा, श्रीमद्भागवत  पर प्रश्नोत्तरी, सांस्कृतिक अंताक्षरी/प्रवचन, माखन चोरी, मटकी फोड़ (खेल), श्री कृष्ण पर आधारित भजन एवं गीतों की शानदार समूह प्रस्तुति दी गई। सभी बच्चों एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्ण तरीके से कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
 कार्यक्रम के अंत में विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहे बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अत्यंत ही रोचक रहा और इसमें 300 दर्शकों की उपस्थिति रही।