Monday, December 23

अखिलेश यादव ने कहा, “20 वर्ष पुराने मामले में सरकार के इशारे पर विधायक रमाकांत यादव को जेल में बंद किया गया। लगातार उन पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं और सरकार चाहती है कि वह जेल में रहें। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से बचने के लिए भाजपा ऐसे काम कर रही है। जानबूझकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही विपक्ष के नेता आवाज न उठा सके इसके लिए ये लोग चिन्हित कर, झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें जेल भेज रहे हैं।”

आजमगढ़ पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साधा भाजपा पर निशाना। - Dainik Bhaskar
  • सपा विधायक रमाकांत यादव से मिलने अखिलेश यादव जिला कारागार पहुंचे
  • कहा, जनता पर भरोसा, 2024 में सूद सहित आजमगढ़ सीट को वापस लिया जाएगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, लखनऊ (ब्यूरो), आजमगढ – 22 अगस्त :

हत्या के प्रयास, जहरीली शराब कांड सहित अन्य मामले में जेल में निरुद्ध सपा विधायक रमाकांत यादव से मिलने सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जिला कारागार पहुंचे. 35 मिनट तक फुलपुर पवई से विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “बीजेपी जानबूझकर समाजवादी पार्टी व विपक्ष के लोगों के पर मुकदमे लादे जा रही है। फर्जी मुकदमे लादकर बीजेपी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से कर रही है। “

मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि 20 वर्ष पुराने मामले में सरकार के इशारे पर विधायक रमाकांत यादव को जेल में बंद किया गया. लगातार उन पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं और सरकार चाहती है कि वह जेल में रहें। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से बचने के लिए भाजपा ऐसे काम कर रही है। जानबूझकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही विपक्ष के नेता आवाज न उठा सके इसके लिए ये लोग चिन्हित कर, झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें जेल भेज रहे हैं।

ओम प्रकाश राजभर के साथ सपा का गठबंधन इतिहास रचेगा। भाजपा के लिए दरवाजा ओमप्रकाश राजभर ने खोला था, अब उसी दरवाजे को वो खुद ही बंद करेंगे। समाजवादी पार्टी उस दरवाजे पर लॉक लगाने का काम करेगी। आज जिस तरह से मऊ में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी उससे साफ दिख रहा है कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। बता दें, अखिलेश यादव मऊ जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सभासपा) के 19वें स्थापना दिवस समारोह में विशाल जनसभा को संबोधित कर आजमगढ़ पहुंचे थे। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों से मुलाकात भी की। बताया जा रहा है कि जिले के 130 मेधावियों को गुरुवार को लैपटॉप का वितरण करेंगे।

अखिलेश यादव ने आजमगढ़ जिले में न आने के सवाल पर कहा कि हमारे लिए आजमगढ़ व इटावा एक जैसा है। यह सरकार बनाने का चुनाव है। आजमगढ़ हमारे लिए नया नहीं है। पूर्वांचल की जनता अपने सम्मान को समझती है, और इस बार के विधानसभा के चुनाव में भाजपा का सफाया होगा।