डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, प्रेम नगर :
आज सायं “यैस वी कैन” के चेयरमैन संजय बतरा के नेतृत्व में नीलम बतरा, सिमरन बतरा, सावी चौधरी, तमन्ना चौधरी, विकास चौधरी, प्रियंका काठपाल, स्वर्णलता काठपाल, मोनिका कपूर, राजेश ग्रोवर, मनमोहन जालवी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मिल कर श्री सनातन धर्म मंदिर, प्रेम नगर (गुरुद्वारा के साथ) में आरती की, झूला झुलाया और माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया जहाँ श्री सनातन धर्म मंदिर सभा ने सभी सदस्यों को माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया और अगले वर्ष दुबारा आने का निमंत्रण भी दिया।