सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 अगस्त :
दयाल सिंह पब्लिक स्कूल बुढ़िया में पुरुस्कार समारोह बतौर मुख्यातिथि डॉ अनिल अग्रवाल ने स्कूल में जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा अंक लेने वाले छात्रों के सम्मान में रखे गए समारोह में ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। समारोह में मदर मेरी चेरिटी होम के द्वारा स्कूल में आयोजित हुए 2 दिवसीय स्वास्थ्य चेकअप कैम्प में जिन बच्चों का चेकअप किया गया था उनके स्वास्थ्य के बारे में भी अभिभावकों को अवगत करवाया गया।
समारोह में आये हुए छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि स्कूल के छात्रों के द्वारा ज़िले में सबसे अधिक अंक लेकर आना स्कूल के लिए बड़े ही गर्व की बात है इससे कोरोना काल के बाद स्कूल का इस प्रकार का अच्छा रिजल्ट आना स्कूल प्रशासन ओर अभिभावकों का नाम रोशन होता हैं।
समारोह में प्रिंसिपल श्रीमति पारुल कुमार के द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को व उनके अभिभावकों को बधाई दी और सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।समारोह में मुख्य अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल को प्रिंसिपल के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ओर साथ ही मदर मेरी चेरिटी होम संस्था की स स्थापक अद्यक्षा खुशी, डायरेक्टर विक्रम सिंह व खजांची डॉ अजय बिंदल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के द्वारा स्कूल प्रिंसिपल श्रीमति पारुल कुमार, सुभाष शर्मा, श्रीमति ऋचा स्याल, श्रीमति पूनम बक्शी को प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया।