कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली/यमुनानगर :
जगाधरी विधानसभा के गांव भूड़कलां में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान ने दो दर्जन लोगों को कांग्रेस का पटका पहना पार्टी में शामिल किया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय पाल गडरिया महासभा के राष्ट्रीय सह महासचिव एवं पूर्व कर्मचारी नेता ज्ञानचंद पंडवार, धन प्रकाश पाल, सुखदेव पाल, रामपाल, सुखबीर पाल, मुकेश कुमार, ऋषि पाल, कंवरपाल, मोहनलाल, रवि कुमार, तरुण कुमार पाल आदि ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में आस्था जताई है। पार्टी में शामिल सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान ने कहा कि कांग्रेस में सभी का सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि कर्मठ व पार्टी की विचारधारा के लोगों को अवसर प्रदान किए जाते हैं। अकरम खान ने कहा कि भाजपा की नीतियों से लोग उब चुके हैं। वह कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी का नारा सबका साथ सबका विकास फेल हो चुका है। भाजपा में सबका साथ ओर सिर्फ अपनों का विकास की पालीसी चल रही है। भाजपा के नेता अपना व अपनों का चहुंमुखी विकास करने मे लगे हुए हैं। जिले की सभी सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। प्रदेश में लूट चोरी डकैती मारकाट की घटनाएं आम बात हो गई है। खाद्य पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि से मंहगाई आसमान छू रही है। जनता भाजपा का असली चेहरा पहचान चुकी है। भारतीय जनता पार्टी में सभी वर्गों की अनदेखी की जा रही है और अपने चहेतों को दाएं बाएं से लाभ के अवसर दिए जा रहे हैं। जिसके कारण हर वर्ग में कांग्रेस पहली पसंद बन रही है। इस अवसर पर अमित मुजाफत, रजनीश गुर्जर, गुरमीत भिलपुरा, सुमित भूडकलां, बोधराज नंबरदार, मास्टर प्रेमचंद देवधर, सेवाराम, विनोद नंबरदार बल्लेवाला, पुनीत वालिया किशनपुरा, प्रदीप वालिया, खालिद सरपंच मुजाफत, तरुण वालिय आदि मौजूद रहे।
Trending
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से