Thursday, January 16

The 3rd edition of joint Indo- Vietnam exercise witnessed a demonstration of Humanitarian Assistance & disaster relief operations on 18 Aug 2022 at Kaushalya Dam (Pinjore)

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Panchkula – 18 Augus, 20022 :

The 3rd edition of joint Indo- Vietnam exercise witnessed a demonstration of Humanitarian Assistance & disaster relief operations on 18 Aug 2022 at Kaushalya Dam (Pinjore).

The exercise was a multi-agency effort wherein troops from 16 Engineer Bridge Regt (PMS), Panchkula police, 7th Battalion of NDRF, Fire services and medical department demonstrated their capabilities in undertaking relief operations in Earthquake, Industrial disaster & Flood Scenario.The humanitarian Assistance & Disaster relief operation demonstration was aimed to showcase India’s capacity to undertake rescue & relief operation during Natural and manmade disasters using indigenous solutions.

स्कूल बच्ची के साथ मारपिटाई करनें वालें टीचर  गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी इन्चार्ज पीएसआई तेजिन्द्र पाल सिंह द्वारा स्कूल की बच्ची के साथ मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रविन्द्र कुमार वासीयान बलियान जिला भिवानी हाल सेक्टर 26 पंचकूला के रुप मे हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सेक्टर 02 पंचकूला में दिनांक 09.08.2022 को पीडिता के वारसान नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी पहली कक्षा में पढती है जिसको उसके प्राईमरी स्कूल टीचर नें दिनांक 05.08.2022 को बिना किसी बात के मारपिटाई की है जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 323 भा.द.स. तथा किशोर न्याय संरक्षण अधिनियम, 2015 के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

4 किलो गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी अजीत सिंह के नेतृत्व में एसआई मलकीत सिंह द्वारा नशीला पदार्थ की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अमरेश कुमार पुत्र जय कुमार यादव वासी गांव रामपुर जिला मध्यपुरा बिहार हाल किरायेदार गाँव टँगरा कालका को नशीला पदार्थ 4 किलो 134 ग्राम गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 15 अगस्त 2022 को थाना कालका की टीम नें गस्त पडताल करते हुए उपरोक्त आरोपी अमरेश कुमार पुत्र जय कुमार यादव को गाँव पपलोहा के पास से नशीला पदार्थ 4 किलो 134 ग्रांम गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कालका में मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

लूट की वारदात का अतिंम मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज निरिक्षक सतबीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई राजेश कुमार के द्वारा लूट की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान निर्मल सिंह उर्फ निर्मल राणा उर्फ बाबू पुत्र देवी दयाल वासी गाँव लांडा साहा अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 11.01.2021 को शिकायतकर्ता अनिल पुत्र जयपाल गाँव रत्तेवाली नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि वह इको सर्विस स्टेशन खगेंसरा में नौकरी करता है शिकायतकर्ता व उस पेट्रोल पंप का मैनेजर गुरनाम पिछले दो दिन का कैश इण्ड्रस्ट्रीयल एरिया अलीपुर आंध्रा बैंक में पैसा जमा करवानें के लिए जा रहे थें । कुछ दूरी पर तीन मोटरसाईकिल सवार 7-8 लडको नें शिकायतकर्ता व मैनेजर को रास्ते में रोक लिया । जिन्होनें शिकायतकर्ता को मैनेजर को डण्डो पाईपो के साथ मारपिटाई की और उन लडको नें शिकायतकर्ता से  पैसो से भरा बैग छिन्नें का प्रयास किया परन्तु वह रुकें नही जो अलीपुर बैक में जाकर घुस गये  । जो कैश करीब 460800/- रुपये था जिसको तुरन्त बैंक में जमा करवा दिया । जिस शिकायत पर ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 398 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा अमल में करते हुए उपरोक्त मामलें पहले 8 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है जिस मामलें में अतिंम मुख्य आरोपी को कल दिनांक 17 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । उपरोक्त मामलें में कुल 09 आरोपियान को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

  • आरोपी के खिलाफ राजस्थान, पजांब राज्य में नशा तस्करी के करीब 6 मामलें दर्ज है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज सिंघराज सिहं व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2022 को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बुटा सिंह पुत्र गुरचरण सिंह उर्फ गुरबच्चन सिंह वासी गांव डोलेवाल कोट जिला मोगा पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 08.10.2017 को शिकायतकर्ता अनुप कुमार वासी मरौना रामपुर जिला सीतापुर उतर प्रदेश नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह इनोवा गाडी चलाता है और दिनांक 08.10.2017 को वह किराये पर करके यात्री को दिनांक 04.10.2017 को शिमला के लिए निकला था और दिनांक 08.10.2017 को के.सी. क्रास होटल सेक्टर 05 में ठहरे हुए थें  । जब वह अपनी गाडी इनोवा के पास मौजूद था तभी वहा पर दो लडके आए जिन्होनें पानी की बोतल लेनें के बहानें शिकायतकर्ता को गाडी में अवैध देसी कट्टा की नोक गाडी लेकर भाग गये गाडी में शिकायतकर्ता के पर्स जिसमें 6000 रुपये व अन्य कागजात समान मोजूद था औऱ रास्ते में कुछ दूरी पर शिकायतकर्ता को रस्सी के साथ बांध कर भाग गये । जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर आरोपियों के खिलाफ धारा  392,397,365,201,120-बी भा.द.स एंव आर्मज एक्ट अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जो उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी वर्ष 2017 से फरार चल रहा था । जिसके आरोपी को माननीय अदालत नें 13.06.2022 को पी.ओ घोषित किया गया था । जिस आरोपी को गिरफ्तार करनें के लिए पंचकूला पुलिस नें 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया । जिस आऱोपी के खिलाफ पजांब तथा राजस्थान में नशा तस्करी के करीब 06 मामलें दर्ज है जिस आरोपी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें कल दिनांक 17 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी से अन्य वारदातों औऱ मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।

पुलिस नें अवैध गतिविधियो में शामिल 11 आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में अवैध गतिविधियो पर सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें तथा सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें के मामलों में शामिल 11 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । जुआ खेलनें वालें 07 आरोपियो की पहचान साहिल मित्तल पुत्र श्याम लाल वासी रामपुर सियूडी पिन्जोर, राज छाबरा पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी सैणी मौहल्ला पिन्जोर, साबिर मौहम्मद पुत्र मोमदीन वासी भीमा देवी कालौनी पिन्जोर, नफिश पुत्र मौ. अनिस वासी सैणी मौहल्ला पिन्जोर, तरुण कुमार पुत्र धर्मावीर वासी कबीर पंती मौहल्ला पिन्जोर , अमर पुत्र पन्ना वासी पिन्जोर, करण पुत्र मदन लाल वासी पिन्जोर तथा सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें वाले 04 आरोपी विशाल पुत्र ओंकार वासी कोटिया कलां हिमाचल देश, पकंज कुमार पुत्र बलबीर सिंह वासी गाँव सन्हाल जिला ऊना हिमाचल प्रदेश हाल सेक्टर 11 पंचकूला, विक्रम शर्मा पुत्र महेन्द्र नाथ शर्मा वासी सेक्टर 21-बी चण्डीगढ तथा गौरव प्रताप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी डीएलएफ पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये 07 जुआरियो के पास से 6500 रुपयो की जुआ राशि बरामद करके थाना पिन्जोर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और तथा सार्वजनिक स्थान हंगामा करनें वालों के खिलाफ धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की गई ।