फसल अवशेष प्रबंधन के लिये एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन
फसल अवशेष के जलने पर खेत में होने वाले नुकसान के बारें में किया गया जागरूक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :
जिला पंचकूला के खंड रायपुररानी के सहायक कृषि अभियन्ता ओमप्रकाश महिवाल द्वारा गाँव खेड़ी में एक दिवसीय ‘‘किसान जागरूकता कैम्प” का आयोजन किया गया है। इस कार्याक्रम में जिलें के किसानों को फसल अवशेषो को न जलाने एवं उसके उचित प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी गई।
श्री ओमप्रकाश महिवाल ने किसानों को बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्र व्यक्तिगत श्रैणी में 50 प्रतिशत तथा कस्टम हयरिंग सेन्टर के तहत 80 प्रतिशत अनुदान पर उपल्बध करवाए जा रहे है। इस कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा फसल अवशेष के जलने पर खेत में होने वाले नुकसान के बारें में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में जिलें के विभिन्न गांवो के किसानों ने भाग लिया एवं फसल अवशेषो की गांठे बनाकर किसानों की आय बढाने के बारें में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला से सहायक भूमि सरक्षण अधिकारी श्री राहुल भरकोदीया ने किसानों को मृदा सैम्पल एवं फसल अवशेष के जलने पर मृदा को होने वाले दुष्प्रभाव के बारें में जागरूक किया। उप-मण्डल कृषि अधिकारी पिंजौर श्री बलबीर सिंह ने किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारें में जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला के समन्वयक श्री गुरनाम सिंह ने किसानों को मृदा की उवर्रक शक्ति बढाने के बारें में जागरूक किया।