Thursday, January 16

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, आदमपुर – 18 अगस्त, 22 :

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक कुलदीप बिश्रोई ने आदमपुर हलका में भाजपा नेताओं को अपने साथ लाने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी के तहत आज कुलदीप बिश्रोई आज अपने साथियों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं आदमपुर हलका से प्रत्याशी रही सोनाली फोगाट से मिलने के लिए उनके ढंढूर स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सोनाली फोगाट के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

सोनाली फोगाट ने बताया कि कुलदीप बिश्रोई करीब दो घंटे तक उनके फार्म हाउस पर रहे और कई मुद्दों पर चर्चा की। कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि अब दोनों एक ही पार्टी में हैं, इसलिए हमें मिलकर आदमपुर हलका में पार्टी को मजबूत बनाने का काम करना है। सोनाली फोगाट ने कहा कि कुलदीप बिश्रोई के साथ उनकी शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान उन्होंने हलका सहित राजनीति के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।

उल्लेखनीय है कि सोनाली फोगाट 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद लगातार आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं और आदमपुर हलका में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनका काफी बेहतर तालमेल है। इसके अलावा हलका में उन्होंने अपनी एक पकड़ बनाई है, जिसके चलते आज वो आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं।