Thursday, January 16

मोहाली संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 18 अगस्त, 2022 :

बचपन प्ले स्कूल जीरकपुर मे जन्माष्ठमी महोत्सव बड़े हर्सौलास से  मनाया गया।

बच्चों को लिटिल कन्हैया और राधा के रूप में कपड़े पहनाये गये। इस अवसर को अनुग्रह करने के लिए भी कई नृत्य आयोजित किए गए थे। पूरे स्कूल को फूलों से सजाया गया था। केक कटिंग सेरेमनी और हांडी समारोह के साथ प्रोग्राम  सम्पन हुआ।

निदेशक सुश्री मुक्ता शर्मा ने सभी छात्रों को मिठाई वितरित की। और जन्माष्टमी की बधाई भी दी।