Police Files, Panchkula – 17 August, 2022
हर घर तिरंगा जागरुक अभियान का समापन करते हुए कर्मचारियो को किया सम्मानित डीसीपी पंचकूला नें दिया सन्देश
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 अगस्त :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के नेतृत्व में डिप्टी पुलिस कमीश्रर सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घरों पर राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराने और लोगो में देशभक्ति की भावना हेतु पुलिस व अन्य संगठन के साथ मिलकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करके लोगो राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरुक करनें हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
जिस अभियान के तहत आज इस उपलक्ष इस जन जागरुक अभियान का समापन हेतु कार्यक्रम कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंचकूला में चलाये गये हर घर तिरंगा जन जागरुक कार्यक्रमों में सम्मिलित व्यक्तियो तथा सगंठनो का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें हर पल अपनें राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम भावना के प्रेरित सभी लोगो को राष्ट्र प्रेम भावना के प्रति प्रेरित करना चाहिए ।
को सम्मान देने की प्रेरणा देने के लिए घर, स्कूल, कॉलेज, खेल परिसरों, इत्यादि पर फहराया गया ।
इस समापन कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें डीएलएसए श्री मनबीर राठी, सिदार्थ ,श्री वी.के शर्मा, श्री पकंज कपुर, श्री गौतम , श्री एन.सी. राणा, श्री सुरेश शर्मा, एनडीआरएफ इन्सपेक्टर संजीव कुमार व उसकी टीम , इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल, पीएसआई सुरेश पाल, श्रीमति करुणा चौधरी को सम्मानित किया गया ।
पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई मर्डर की गुत्थी, 4 मुख्य आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 अगस्त :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 निरिक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 10 नरेन्द्र कुमार यादव व उसकी टीम सदस्य पीएसआई विकास कुमार, एएसआई मुकेश कुमार, एएसआई अरविन्द कुमार, एएसआई महिपाल , मुख्य सिपाही रामनिवास द्वारा 24 घंटे में मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो सुमित उर्फ विक्की पुत्र राजू खलनायक वासी गाँव बली चमराडा सोनीपत हाल किरायेदार राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, अनिल पुत्र रामबुल वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला , संजय उर्फ सैम्पल पुत्र विक्रमा वासी इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ हाल किरायेदार सेक्टर 07 पंचकूला तथा राजू उर्फ राजकुमार उर्फ खलनायक पुत्र रघबीर सिंह वासी गाँव बली चमराडा सोनीपत हाल राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16 अगस्त 2022 को उपरोक्त मर्डर के मामलें में शिकायतकर्ता सन्नी उर्फ सोनी पुत्र मुनेश पाल वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सफाई काम करता है और उसका भाई राजेश उर्फ काकू (19 वर्ष) जिसका करीब 1 महीने पहले विक्की उर्फ सुमित के साथ झगडा हुआ था । जिस झगडो को लेकर आरोपी सुमित उर्फ विक्की नें रजिंश रखते है 16 अगस्त की शाम को घर उसके भाई राजेश उर्फ काकू (19) को 8-9 व्यकितयो नें मिलकर घसीटते हुए मारपिटाई की है जिन व्यक्तियों के हाथ में तेज हथियार गडांसी , चाकू इत्यादि हथियार मौजूद थे जिनके द्वारा शिकायतकर्ता के भाई राजेश उर्फ काकू पर हमला करते हुए सिर,कमर इत्यादि जगहों पर सभी नें मिलकर वार किये जो मृत राजेश उर्फ काकू बेहोश होकर जमीन पर गिर गया । जिस बारे सूचना मिलते ही पुलिस नें तुरन्त मौका पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए व्यकित को इलाज हेतु नागरिक हस्पताल सेक्टर 06 में भर्ती करवाया गया । जिस व्यकित को इलाज हेतु पी.जी.आई चण्डीगढ रैफर किया गया । जहा डॉक्टर साहब नें व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया पुलिस नें तुरन्त कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 302,148,149 भा.द.स तथा आर्मज एक्ट के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी ततपर्ता से कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार तुरन्त टीम गठित करते हुए उपरोक्त मामलें में 24 घण्टे में मर्डर की वारदात को अन्जाम देनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जिन आरोपियो को कल पेश अदालत करके रिमांड पर पुछताछ करते हुए उपरोक्त मामलें में जल्द ही अन्य सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा ।