Thursday, January 16

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 17 अगस्त :

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने ध्वजारोहण किया और बलिदानियों को नमन किया। रंजीता मेहता ने कहा कि स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही, वे उन वीर सैनिकों को भी सलाम करते हैं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखण्डता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक देश भर में ‘हर घर में तिरंगा’की अनूठी मुहिम चलाई। हरियाणा वासियों ने भी उसी जोश और जज्बे के साथ अपने 60 लाख घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है, जिस जोश व जज्बे के साथ हम अपने जवानों को सरहद पर भेजते आए हैं। रंजीता मेहता ने वर्चुअल माध्यम से हरियाणा के सभी बाल भवनों में ध्वजारोहण किया।