Monday, February 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़  – 16 अगस्त, 22 :

                           श्री सनातन धर्म मंदिर, से 27 में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 17 से 19 अगस्त तक मनाया जा रहा है। मंदिर सभा के मुताबिक प्रतिदिन सांय सात बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या होगी जिसमें पहले दिन भाव रसिका दीदी चन्द्रकला (अमृतसर) दूसरे दिन श्री कृष्ण प्रिया अलका गोयल (दिल्ली) व अंतिम दिन भाव रसिका सीमा (बरसाना) कृष्ण भजनों से भक्तों को निहाल करेंगी।