कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 16 अगस्त :
क्षेत्र में दिन रात कार्य करने वाले cia स्टाफ कालांवाली पुलिस प्रशासन के कई काबिल व पात्र अधिकारियो को नही मिला सम्मान इसी तरह बिजली विभाग जो रात दिन बरसात आदि में बिजली को दरुस्त रखता है वह स्टाफ भी मायूस रहा। इसी तरह पब्लिक हेल्थ विभाग से जो कि काफी मेहनत से सीवरेज पानी की व्यवस्था बहाल रखते हैं उनकी भी अनदेखी की गई और सम्मान पत्र पाने में ac में बैठकर कार्य करने वाले अच्छी तनखाह पाने वाले रहे जनता पूछती है कि कौन से समाज सेवा के कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया पत्रकारों के बैठने की कोई व्यवस्था नही रखी गयी कुछ पत्रकारों को सम्मान पत्र मिले ही नही कुछ को गलत नाम लिखकर सौंप दिए मंडी के मौजिज लोगो को कार्ड भेज कर प्रोग्राम में बुलाया गया पर बैठने कोई कोई व्यवस्था नही रखी गई कहने को आजादी अमृत महोत्सव बनाया गया पर कंजूसी बहुत की गई कुर्सियां व बैठने की पानी सप्लाई की व्यवस्था चौपट रही। पत्रकारों की प्रेस गैलरी नही बनाई गई। कुल मिलाकर आजादी अमृत महोत्सव के मौके पर आअववसथा का माहौल बना रहा