Thursday, January 16

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़  – 16 अगस्त, 22 :

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर, से. 29 में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह 17 अगस्त से मनाया जा रहा है। मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन गोपाल मोहन भारद्वाज ( श्री गंगा नगर वाले ) सांय छह बजे से रात्रि नौ बजे तक कथा एवं संकीर्तन करेंगे व तत्पश्चात आरती एवं भंडारा होगा।  
18 अगस्त को सुबह 10 बजे से एक बजे तक महिला संकीर्तन होगा। सांय आठ बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक गोपाल मोहन भारद्वाज कथा एवं संकीर्तन करेंगे व तत्पश्चात आरती एवं भंडारा होगा।  

अंतिम दिन 19 अगस्त को गोपाल मोहन भारद्वाज सुबह 10 बजे से एक बजे तक तथा फिर सांय छह बजे से रात्रि नौ बजे तक कथा एवं संकीर्तन करेंगे व आरती एवं भंडारा दोपहर एक बजे से और रात्रि नौ बजे से होगा।